12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

PM Shri school: स्मार्ट क्लासरूम सहित कई सुविधाओं से लैस होगा पीएमश्री स्कूल, लगाए जाएंगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

PM Shri school: पीएमश्री स्कूल को स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान और गणित के लिए अत्याधुनिक लैब्स, खेल सुविधाएं, और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं..

2 min read
Google source verification
PM Shri school in chhattigarh

PM Shri school: छत्तीसगढ़ के सभी पीएमश्री स्कूलों में बरसात से पहले रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य में कुल 211 पीएमश्री स्कूल संचालित हैं। वहीं रायपुर में 11 स्कूल पीएमश्री हैं। सभी स्कूलों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए 75 हजार रुपए दिए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बरसात से पहले लगवाया जाएगा ताकि उचित उपयोग हो सकें। जल्द ही स्कूलों में काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

PM Shri school: प्रदेश में अब तक 341 स्कूल पीएम श्री की लिस्ट में

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अब तक 341 स्कूल पीएम श्री की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। राज्य में पहले चरण में 211, तीसरे चरण में 52 और चौथे चरण में 78 स्कूल शामिल किए गए हैं। चौथे चरण में शामिल सभी स्कूल में कक्षा पहली से 12 वीं तक क्लास हैं। पहले चरण में पीएमश्री योजना के तहत शामिल किए गए स्कूलों को अपग्रेड किया जा चुका है, बाकी स्वीकृत स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: PM Shri Yojana 2024: छत्तीसगढ़ की 52 स्कूल पीएमश्री में शामिल, अब दो-दो करोड़ की लागत से सवरेंगे…मिलेगी यह विशेष सुविधाएं

राज्य में 36.15% स्कूलों में ही हार्वेस्टिंग सिस्टम

राज्य में कुल 56 हजार 615 स्कूल संचालित है। जिनमें से केवल 20 हजार 467 स्कूलों में ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम है। राज्य के 36.15 प्रतिशत स्कूल में ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा हुआ है और लगभग 63.85 फीसदी स्कूल में इसकी कोई सुविधा नहीं है। हालांकि ये परसेंटेज नेशनल के परसेंटेज से काफी बेहतर है। देश में मात्र 28.4 फीसदी स्कूल में ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा हुआ है।

समग्र शिक्षा के डीएमसी केएस पटले ने बताया कि रायपुर के सभी 11 पीएमश्री स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था की जानी है। बरसात से पहले इसकी तैयारी की जा रही है।