
रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्रधान मंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव योजना (PM WANI Yojana) शुरू हो गई है। इस योजना के तहत सरकार सार्वजनिक स्थानों पर आम जनता को वाई-फाई (Wi-Fi) की सुविधा मुफ्त में प्रदान करेगी। वाई-फाई के ज़रिए सभी को हाई स्पीड इंटरनेट की सेवा प्राप्त होगी।
क्या है पीएम-वाणी योजना
पीएम-वाणी योजना का प्रारंभ देशभर में केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा किया गया है। 9 दिसंबर 2020 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-वाणी योजना का अनुमोदन किया था। इस योजना को सरकार ने इंटरनेट की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है। योजना का एक उद्देश्य डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना है।
PM WANI योजना से फ्री वाई-फाई कैसे एक्सेस करें
राज्यभर में कुल 1600 एक्सेस प्वाइंट (AP) लगाए जा चुके हैं और इनकी संख्या बढ़ाने पर काम जारी है। फ्री वाईफाई को सार्वजनिक डाटा कार्यालयों (Public Data Office) के ज़रिए मुहैया कराया जाएगा। वाईफाई एक्सेस करने के लिए एक थर्ड पार्टी ऐप भी विकसित होगा जिसे यूजर्स डाउनलोड कर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के बाद वे निकटतम वाईफाई नेटवर्क से जुड़ सकते हैं।
ऐसे विकसित होंगे PDO के माध्यम से रोजगार के अवसर
पीडीओ (पब्लिक डाटा ऑफिस) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने तमाम रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस फीस माफ करने का निर्णय लिया है। इसका मतलब यह है कि कोई भी बिना किसी चार्ज के अपनी दुकान या अन्य सार्वजनिक स्थान पर पीडीओ खोल सकता है। इससे बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर विकसित होंगे।
तमाम PDOs के ऑथराइजेशन और अकाउंटिंग को संभालेगा पीडीओए
जहां पीडीओ वाई-फाई एक्सेस प्वाइंट (WiFi AP) की स्थापना, रखरखाव और संचालन करेगा वहीं पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर (पीडीओए) तमाम पीडीओस का प्राधिकरण और लेखांकन (ऑथराइजेशन और अकाउंटिंग) जैसी सेवाएं प्रदान करेगा। सेंट्रल रजिस्ट्री का रखरखाव सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) द्वारा किया जाएगा।
Published on:
26 May 2022 03:22 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
