
CG Crime News : शहर के युवाओं में फायरिंग करते हुए या चाकू-तलवार लहराते हुए अपने सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, वाट्सऐप आदि में स्टेटस लगाने या रील बनाकर रौब दिखाने का शौक बढ़ गया है। कोई पार्टी हो या जन्मदिन का मौका या फिर किसी को डराने-धमकाने के लिए हथियारों का प्रदर्शन करते हुए रील बनाते हैं और उसे अपने स्टेटस में लगाते हैं। कई बार तो जिसे डराना-धमकाना होता है, उसके रिश्तेदारों को भी वीडियो भेजते हैं। इस तरह के मामले बढ़ने पर पुलिस ने भी सख्ती शुरू कर दी है। वीडियो वायरल होते ही उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
कबाड़ी को भेजा जेल
कबीर नगर इलाके में नए साल के स्वागत में एक कबाड़ कारोबारी ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से चार राउंड हवाई फायरिंग कर दी थी। बकायदा इसका रील बनाकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट में भी डाला था। यह वीडियो वायरल होते-होते पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की।
रोड पर जन्मदिन मनाने वाले भी नपेंगेबीच रोड पर जन्मदिन मनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि युवाओं में आधी रात सड़क या सार्वजनिक स्थान पर जन्मदिन मनाने, चाकू-तलवार से केक काटने आदि का ट्रेंड है। इसे लेकर भी पुलिस ने चेतावनी दी है।
सोशल मीडिया में हथियारों के साथ स्टेटस लगाने, फायरिंग करने या किसी को डराने-धमकाने के लिए ऐसे वीडियो भेजने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इस तरह की शिकायतें मिलने पर पुलिस तत्काल एक्शन लेगी। कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है।
- लखन पटले, एएसपी-ईस्ट, रायपुर
Published on:
15 Jan 2024 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
