27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला की संदिग्ध मौत: दफनाने के तीन दिन बाद कब्र से बाहर निकाल पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

पुलिस को बताए बिना परिजनों ने किया कफन दफन, ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस को मिली सूचना, शुक्रवार को सुबह कब्र से बाहर निकाल कर शव का कराया पोस्टमार्टम, ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो मामला पुलिस तक पहुंच गया, जिसके बाद तीन दिन बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन की उपस्थिति में पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया।

2 min read
Google source verification
ded.jpg

आमाबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरूटोला में मंगलवार को एक धर्मातरित महिला की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही उसका कफ न दफ न भी कर दिया। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो मामला पुलिस तक पहुंच गया, जिसके बाद तीन दिन बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन की उपस्थिति में पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुरूटोला निवासी चैती बाई नरेटी उम्र 45 वर्ष पति स्व. सन्तू राम नरेटी जो कि एक धर्मांतरित महिला थी जिसका 1 नवम्बर की दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

उसकी मौत कैसे हुई इसकी सूचना पुलिस को दिए बगैर ही उसके परिजनों ने देर रात करीब 7 बजे अपने ही घर बाड़ी में कफ न दफ न भी कर दिया। कफ न दफ न के बाद जब ग्रामीणों को पता चला कि उक्त महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है जिसका पोस्टमार्टम भी नहीं कराया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और गुरूवार को थाना के सामने प्रदर्शन करने लगे। पुलिस तक जब मामला पहुंचा तो किसी तरह से ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन व पुलिस बल की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकाल पोस्टमार्टम पर भेज दिया। क्षेत्र में पहला ऐसा मामला था जब पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाल पोस्टमार्टम कराया है। क्षेत्र में जब इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो सुबह से ही हजारों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए थे।

परिजनों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
ग्राम कुरूटोला निवासी मृत महिला के पुत्र मुकेश कुमार नरेटी व कुछ ग्रामीण शुक्रवार को सुबह जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन लोगों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि 1 नवम्बर की दोपहर में उसकी मां की मौत हो गई जिसका कफन दफ न करने के लिए गांव वालों ने शासकीय जमीन पर दफनाने के लिए मना कर दिया तो उन लोगों ने स्वयं के पट्टे की जमीन पर बाड़ी में उसका दफ न किया है।

पुलिस थाना का घेराव
ग्रामीणों को जब पता चला कि एक धर्मांतरित महिला का शव गांव के अंदर कफ न दफ न किया गया है तो ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया और गुरूवार को बड़ी संख्या में आमाबेड़ा पहुंचे और थाना का घेराव करते हुए शव को कब्र से बाहर निकालकर दुसरे गांव जहां पर कब्रिस्तान बनाया गया है वहां पर दफन करने की मांग करने लगे। आक्रोश ग्रामीणों को पुलिस ने किसी तरह से शांत करा कर आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
आमाबेड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर ध्रुव ने बताया कि महिला की संदिग्ध परििस्थ्ति में मौत की सूचना के बाद शुक्रवार को कब्र से शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिला है, रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत का कोई कारण निकलता है तो परिजनों पर कार्रवाई किया जाएगा। महिला की मौत हुए तीन दिन बित गए हैं और शव का कफ न दफन भी कर दिया गया है जिसके चलते शव में किसी प्रकार के चोट आदि के निशान दिखाई नहीं दे रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा।