
रायपुर के IVY होटल में पुलिस का छापा, गलत काम करते मालिक सहित 8 गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित IVY होटल में शुक्रवार देर रात जुआ खेलने का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। बताया जा रहा है पुलिस ने होटल से आठ रईसजादों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ताश पत्ती बंडल के साथ 44,970 रुपए नगदी जब्त की गई। आठों आरोपियों के खिलाफ 151 की प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की गई है।
राजेन्द्र नगर टीआई संजय पुंढीर के मुताबिक, मुखबिर से नितिन थौरानी के होटल IVY में जुआ खेलने की जानकारी मिली थी। इसके आधार पर शुक्रवार शाम 7 बजे छापा मारकर 8 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया है। सभी को थाने लाकर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इनके अलावा होटल मालिक नितिन थौरानी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है, क्योंकि वो भी जुआ खेल रहा था। जिन लोगों पर कार्रवाई की गईं है, वे सभी नितिन थौरानी के दोस्त हैं।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
14 Mar 2020 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
