19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगामी त्योहारों के लिए पुलिस ने भी शुरू की तैयार, इन इलाकों में पैदल लगाया गश्त और की चेकिंग

रायपुर शहर में बढ़ते अपराध को ले कर पुलिस कार्रवाई एसएसपी और एएसपी ने शहर में पैदल लगाया गश्त। आने वाले त्योहारों को ले कर पुलिस सक्रिय हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6150197416603792242_x.jpg

रायपुर शहर में बढ़ते अपराध को ले कर शासन और प्रशासन दोनों ही सक्रिय होते नजर आरहे हैं। शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी और एएसपी ने भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त किया। विजुअल पुलिसिंग के तहत थानों की टीम को जयस्तंभ चौक से रवाना किया गया। भीड़भाड़ के अलावा प्रमुख इलाकों में पुलिस ने पैदल गश्त किया। दूसरी ओर पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। बुधवार की रात एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी-वेस्ट डीसी पटेल, एएसपी-ईस्ट सुखनंदन राठौर सहित अन्य अधिकारियों ने जयस्तंभ चौक से पैदल गश्त शुरू किया।

त्योहारी सीजन में अपराध ज्यादा
एसएसपी और एएसपी सहिंत पूरी टीम ने जयस्तंभ चौक, अनुपम गार्डन, एनआईटी कालेज, सिद्धार्थ चौक सहित अन्य इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान अन्य थानों की टीम भी मौजूद थी। मिली जानकारी के मुताबिक़ आगामी त्योहारों की के लिए एसएसपी और एएसपी ने ये कदम उठाया है। त्योहारी सीजन में उठाईगिरी, चोरी, लूट और चाकूबाजी जैसी घटनाएं होती हैं। इस पर रोक लगाने और पुलिस की मौजूदगी दिखने के लिए पैदल गश्त किया गया। इसके अलावा पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। प्रमुख मार्गों और अड्डेबाजी करने वाले स्थानों पर चेकिंग व पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इस दौरान चाकू रखकर घूमने वाले, शराबखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।