
CG Transfer
CG Transfer: राजधानी के 17 थानेदारों को बदला गया है। एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने बुधवार को आदेश जारी किया। इसके तहत लाइन प्रभारी वैभव मिश्रा को यातायात प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर अनीस सारथी को लाइन प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा तेलीबांधा टीआई विनय सिंह बघेल को टिकरापारा, टिकरापारा टीआई मनोज साहू को खम्हारडीह, खम्हारडीह टीआई नरेंद्र कुमार मिश्रा को तेलीबांधा, मंदिरहसौद टीआई सचिन सिंह को खमतराई, खमतराई टीआई एसएन सिंह को डीडी नगर, डीडी नगर टीआई शिवेंद्र राजपूत को विधानसभा, विधानसभा टीआई यशवंत प्रताप सिंह को गंज, आजाद चौक टीआई प्रमोद कुमार सिंह को राजेंद्र नगर, राजेंद्र नगर टीआई जितेंद्र ताम्रकार को आजाद चौक, गंज टीआई लखन लाल पटेल को यातायात, पुलिस लाइन से अविनाश सिंह को मंदिरहसौद, कंट्रोल रूम व डीएसबी से श्रुति सिंह को सरस्वती नगर, स्वराज त्रिपाठी को सिविल लाइन से कंट्रोल रूम प्रभारी, सरस्वती नगर टीआई रविंद्र कुमार यादव को ट्रैफिक, डीडी नगर से नरेंद्र साहू को अजाक थाना प्रभारी बनाया गया है।
Updated on:
16 Jan 2025 07:56 am
Published on:
16 Jan 2025 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
