
सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर CM हाउस जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका
रायपुर। Sub Inspector Recruitment : सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर एक बार फिर परीक्षार्थी आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने तेलीबांधा तालाब के पास एकत्रित होकर मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और अन्य कई मंत्रियों से आचार संहिता लगने से पहले ज्वाइनिंग देने की मांग की। अभ्यर्थियों ने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा 22 सितंबर को सब इंस्पेक्टर भर्ती के विरुद्ध लगी याचिका में अंतरिम राहत देने वाली याचिकाओं को खारिज किया जा चुका है।
परीक्षा के अंतिम चरण में साक्षात्कार 17 अगस्त से 8 सितंबर के बीच हुआ। अंतिम परिणाम, चयन सूची जारी करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सब इंस्पेक्टर भर्ती अध्यक्ष विवेकानंद सिन्हा और कई मंत्रियों एवं नेताओं और सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दे चुके हैं। जांजगीर से आई अभ्यथीZ ने बताया कि रिजल्ट जारी करने के लिए 2 दिन पहले मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन भी दिया गया है। प्रदेश में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों पर भर्ती के लिए अगस्त 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था, जिसे 2021 में वृद्धि कर 975 पद किया गया।
Published on:
08 Oct 2023 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
