13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर CM हाउस जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका, 975 पदों पर निकली थी वैकेंसी

Sub Inspector Recruitment : सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर एक बार फिर परीक्षार्थी आंदोलन कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर CM हाउस जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका

सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर CM हाउस जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका

रायपुर। Sub Inspector Recruitment : सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर एक बार फिर परीक्षार्थी आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने तेलीबांधा तालाब के पास एकत्रित होकर मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और अन्य कई मंत्रियों से आचार संहिता लगने से पहले ज्वाइनिंग देने की मांग की। अभ्यर्थियों ने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा 22 सितंबर को सब इंस्पेक्टर भर्ती के विरुद्ध लगी याचिका में अंतरिम राहत देने वाली याचिकाओं को खारिज किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला में 20 को होगा पूरक चालान पेश, मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत ने पुलिस को दिए निर्देश

परीक्षा के अंतिम चरण में साक्षात्कार 17 अगस्त से 8 सितंबर के बीच हुआ। अंतिम परिणाम, चयन सूची जारी करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सब इंस्पेक्टर भर्ती अध्यक्ष विवेकानंद सिन्हा और कई मंत्रियों एवं नेताओं और सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दे चुके हैं। जांजगीर से आई अभ्यथीZ ने बताया कि रिजल्ट जारी करने के लिए 2 दिन पहले मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन भी दिया गया है। प्रदेश में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों पर भर्ती के लिए अगस्त 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था, जिसे 2021 में वृद्धि कर 975 पद किया गया।

यह भी पढ़ें : गोदड़ीवाले बाबा के दरबार में होगा संत समागम, भजन मंडलियां देंगी प्रस्तुति... देशभर से जुटेंगे संत महात्मा व श्रद्वालु