12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभक्ति की लहर: TI समेत पुलिसकर्मी झूम उठे मेरा रंग दे बसंती चोला… गाने में

इसी दौरान मेरा रंग दे बसंती चोला गाने में अकलतरा थाना टीआई ने जमकर डांस किया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. उनके साथ दूसरे पुलिसकर्मियों ने भी खूब डांस किया है.

less than 1 minute read
Google source verification
ti.jpg

जांजगीर-चंपा. पूरे देश में आज आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ की लहर है. इसी मौके पर छत्तीसगढ़ में भी हर जगह आयोजन किया जा रहा है. हाल ही में एक दिलचस्प वीडियो सामने आई है जहाँ जांजगीर चंपा में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी दौरान मेरा रंग दे बसंती चोला गाने में अकलतरा थाना टीआई ने जमकर डांस किया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. उनके साथ दूसरे पुलिसकर्मियों ने भी खूब डांस किया है.

अकलतरा थाने में आजादी का यह पर्व सोमवार को धूम-धाम से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी पुलिसकर्मी जमा हुए थे. इस दौरान टीआई लखेश केवट ने पहले ध्वजारोहण किया. फिर मिठाई बांटी गई. इसके बाद डीजे में देशभक्ती गीतों के बजने का दौर शुरू हुआ.

बताया गया कि जैसे ही मेरा रंग दे बसंती चोला गाना बजने लगा, वो सुनकर टीआई लखेश केवट खुद को रोक ना सके और झूमने लगे. उनके साथ थाने के दूसरे पुलिसकर्मी भी हाथ में झंडा लिए नाचने लगे. सभी ने मिलकर भारत माता जय के नारे लगाए और आजादी का जश्न मनाया है.

अब पुलिसकर्मियों के इस बेहतरीन डांस का वीडियो वायरल है. इससे पहले थाने के पूरे स्टाफ ने अकलतरा शहर में बाइक रैली निकाली. सभी के हाथ में तिरंगा था. सभी देशभक्ती के गीेत गाते-गाते शहर में घूमते रहे. देश के वीर सपूतों के बलिदानों को याद किया गया.

अकलतरा थाने में आजादी का यह पर्व सोमवार को धूम-धाम से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी पुलिसकर्मी जमा हुए थे. इस दौरान टीआई लखेश केवट ने पहले ध्वजारोहण किया. फिर मिठाई बांटी गई. इसके बाद डीजे में देशभक्ती गीतों के बजने का दौर शुरू हुआ.