
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्र सरकार को घेरने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भाजपा ने कार्टून पोस्टर जारी किया है। बुधवार को भाजपा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्टर शेयर कर भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। भाजपा ने पोस्टर जारी करते हुए कहा कि लगता है कि राहुल गांधी का सेना पर सवाल उठाने का कार्यभार भूपेश बघेल को मिला है।
वहीं, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चले बड़े एंटी नक्सली ऑपरेशन को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर 8 सवाल दागे। इसके बाद उपमुयमंत्री अरुण साव ने पूर्व सीएम पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भय और भ्रम पैदा करने का ठेका ले रखा है। ये लगातार यही काम करते हैं। डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद को समाप्त करने के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई लड़ रही है, लेकिन कांग्रेसी भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।
बता दें कि भूपेश बघेल ने 12 मई को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार से कई सवाल किए थे। इस दौरान उन्होंने तर्क दिया था कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकी अब तक पकड़े नहीं गए हैं तो फिर ऑपरेशन सिंदूर सफल कैसे हुआ। कांग्रेस ने इससे जुड़ी और भी मांगें सरकार के सामने उठाई हैं।
Updated on:
15 May 2025 11:05 am
Published on:
15 May 2025 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
