21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना, 5 दिन का यलो अलर्ट

CG Weather Update: मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछएक जगहों पर 40-50, तो कुछेक इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना, 5 दिन का यलो अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है। राजधानी समेत बिलासपुर, कवर्धा, जगदलपुर तिल्दा, धमधा, राजिम, नवापारा में रविवार सुबह से बादल छाए रहे। इस बीच हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिसने लोगों को उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत दी है। इस दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा 41.2 डिग्री तापमान दुर्ग में दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान जगदलपुर में 23.9 डिग्री दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: बारिश मचा रहा तबाही… बिजली गिरने से एक युवक की मौत, आज भी कई जिलों में बरसेंगे बादल

सोमवार को राजधानी में हल्के बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की भी संभावना है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की बात मौसम विभाग ने कही है। इधर, मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछएक जगहों पर 40-50, तो कुछेक इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

दुर्ग: 41.2- 24.2
अंबिकापुर: 38.5- 26.4

जगदलपुर: 35.7- 23.9
पेंड्रारोड: 37.6- 25.4

बिलासपुर: 36.4-29.0
रायपुर: 35.3- 25.2

नवतपा 25 से, हेल्थ एडवाइजरी जारी

नवतपा की शुरुआत इस बार 25 मई से हो रही है। इस दौरान नौ दिन तक भीषण गर्मी पडऩे के आसार हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ में हर जिले के हेल्थ एडवाइजरी जारी हो गई है। इसमें लोगों को दिन में 12 से 4 बजे तक घर से न निकलने की हिदायत दी गई है, साथ ही पर्याप्त पानी पीने और ठंडी चीजों का सेवन करने की सलाह दी गई है। सभी जिलों को इसे लेकर सतर्क रहने कहा गया है। जिलों में इसे लेकर स्वास्थ्य अमला विशेष तैयारी कर रहा है।