प. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में उमड़ा आस्था का सैलाब, कहा- तुम आश्रित हो जाओ और भगवान के भरोसे जीना प्रारंभ कर दो
रायपुरPublished: Aug 03, 2023 01:24:21 pm
Raipur News: तिल्दा-नेवरा के युवा उद्योगपति घनश्याम अग्रवाल द्वारा नेवरा हाई स्कूल दशहरा मैदान में चल रही प. प्रदीप मिश्रा की कावड़ शिव महापुराण कथा सुनने इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ रहा है।


प. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा
Chhattisgarh News: तिल्दा-नेवरा। नेवरा के युवा उद्योगपति घनश्याम अग्रवाल द्वारा नेवरा हाई स्कूल दशहरा मैदान में चल रही प. प्रदीप मिश्रा की कावड़ शिव महापुराण कथा सुनने इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। बारिश के बावजूद भक्त पं. प्रदीप मिश्रा महाराज के मुख से अमृत मय कावड़ शिव महापुराण कथा का रसपान करने पंडाल में पहुंच रहे हैं।