1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

175 फिल्में कर चुके प्रदीप का पैर फ्रैक्चर

छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी, तेलगू और उडिय़ा फिल्मों में किया है काम

less than 1 minute read
Google source verification
175 फिल्में कर चुके प्रदीप का पैर फ्रैक्चर

प्रदीप ने यह फोटो फेसबुपर पोस्ट की है।

ताबीर हुसैन @ रायपुर.सिने 36 के जाने-माने अभिनेता प्रदीप शर्मा का बांया पैर फ्रैक्चर हो गया। वे नवयुवक कल्याण समिति की ओर से खुर्सीपार में होने वाली रामलीला के लिए रिहर्सल कर रहे थे। वे रामलीला के डायरेक्टर भी हैं। 21 साल से रावण बनते आ रहे हैं। प्रदीप ने इस घटना का जिक्र फेसबुक पर किया है। पत्रिका से खास बातचीत में प्रदीप ने बताया कि मंगल भवन के मंच पर चढ़ा था। 20 फीट ऊपर मंच में सेंट्रिंग का पट्टा टूट गया और मैं उसमें धंस गया। मैंने दूसरे आर्टिस्ट की व्यवस्था की और उसे रावण बनाया।

एक नजर में प्रदीप का फिल्मी सफर

प्रदीप ने बताया, मैंने 78 से थिएटर कर रहा हूं। ड्रामा में मेरी रुचि स्कूल टाइम से ही थी। मैंने अनुराग बसु के पिता सुब्रत बसु के साथ नाटक किए हैं। मेरी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म थी झन भूलो मां बाप ला। इसके बाद मैंने अब तक 175 फिल्में की। इसमें छत्तीसगढ़ी के अलावा तेलगू, उडिय़ा, भोजपुरी शामिल हैं।

प्राइवेट ट्रांसपोर्टर था

फिल्मों में आने से पहले मैं प्राइवेट ट्रांसपोर्टर था। जब लगातार काम मिलता गया तो मैंने इसे ही रोजीरोटी का साधन बना लिया।
मैं एक मिमिक्री आर्टिस्ट भी हूं। दूसरों की आवाज निकालना मुझे बहुत पसंद था। यह मैं स्कूल के समय से दोस्तों को हंसाने के लिए करता आ रहा हूं। मेरा सपना है कि एक दिन कपिल शर्मा के शो में जाऊं।