रायपुर@ भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने पत्रवार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। वे कितनी भी कोशिश करें, भारतीय जनता पार्टी उन्हें बेनकाब करने से पीछे हटने वाली नहीं है। भूपेश बघेल गरीबों का आवास छीनकर बैठे हैं और आवास योजना में हिस्सेदारी करने की बजाय निराधार बातें करते हैं। प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना प्रदेश में तीन भिन्न नामों से संचालित है ।
मोर ज़मीन – मोर मकान
-जिनके पास स्वयं या पट्टे की ज़मीन हो।
मोर मकान – मोर चिन्हारी
झुग्गी बस्तियों में समूह में आवास बना कर दिया जाता है।
मोर मकान – मोर आस
-चिन्हारी के अंतर्गत समूह में बने आवास को किराये पर रहने वाले आवास हीनों को दिया जा रहा है।