20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो स्टोरीः कान्हा और राधा बन बच्चों ने मनाई प्री-जन्माष्टमी

रायपुर. राधा के श्याम : अवसर जन्माष्टमी का हो तो हर घर से किशन-कन्हैया और राधा रानी की छवियां अवलोकित होने लगती हैं। स्कूलों में इन दिनों राधा-किशन का भेष धरे नौनिहालों की प्रतियोगिता का दौर चल रहा है।

2 min read
Google source verification
कान्हा और राधा बन बच्चों ने मनाई प्री-जन्माष्टमी

रायपुर. राधा के श्याम : अवसर जन्माष्टमी का हो तो हर घर से किशन-कन्हैया और राधा रानी की छवियां अवलोकित होने लगती हैं। स्कूलों में इन दिनों राधा-किशन का भेष धरे नौनिहालों की प्रतियोगिता का दौर चल रहा है। होड़ मची है लीलाधर बन हर्षाने की। बच्चों में तो गजब का उत्साह है ही और उन्हें तैयार कर भेजने में माता-पिता में भई। कृष्ण तो ऋषि संदिपनी की गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण करने गए थे लेकिन यहां तो छोटे-छोटे कान्हा अपने गुरुकुल यानी स्कूल में ही इसे पढ़ाई के साथ एन्जॉय भी कर रहे हैं। शनिवार को प्री-जन्माष्टमी का त्योहार राजधानी के द रेडियंट वे स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। बालक जहां कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे थे तो नन्ही बालिकाएं राधा के भेष में क्यूट लग रही थीं।

कान्हा और राधा बन बच्चों ने मनाई प्री-जन्माष्टमी

कान्हा और राधा बन बच्चों ने मनाई प्री-जन्माष्टमी

कान्हा और राधा बन बच्चों ने मनाई प्री-जन्माष्टमी

कान्हा और राधा बन बच्चों ने मनाई प्री-जन्माष्टमी

कान्हा और राधा बन बच्चों ने मनाई प्री-जन्माष्टमी