SI Requirement : अभ्यर्थियों ने व्यापमं के अधिकारियों से प्री परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है।
SI Requirement : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने सब इंस्पेक्टर (एसआई) की मुख्य परीक्षा की तारीख 26, 27 और 29 मई घोषित कर दी है। जबकि अब तक प्रारंभिक परीक्षा का नतीजा घोषित नहीं किया है। (SI Requirement) व्यापमं के इस नोटिफिकेशन ने हजारों अभ्यर्थी दुविधा में है। इनका कहना है कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम देखे बिना ही वे मुख्य परीक्षा की तैयारी करने के लिए मजबूर है। अभ्यर्थियों ने व्यापमं के अधिकारियों से प्री परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है।
परीक्षा के लिए मिलना चाहिए 45 दिन का समय
जानकारों की मानें तो सामान्यत: किसी भी परीक्षा के लिए कम से कम 45 दिन का समय दिया जाता है। लेकिन व्यापमं ने इन नियमों का भी ध्यान नहीं रखा है। (SI Requirement) इस मामले में व्यापमं के अधिकारियों ने मामले में वरिष्ठों से चर्चा करके अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेने कहा है।
अभ्यर्थी वमल साहू ने बताया कि उसका फॉरेस्ट रिजर्व ऑफिसर के लिए 26 मई को इंटरव्यू है और इसी दिन एसआई की मुख्य परीक्षा भी होगी। (SI Requirement) अभ्यर्थी हेमंत ने बताया कि डीएड का परीक्षा 26 मई को डीएलएड की परीक्षा 27 मई को होनी है। इन परीक्षाओं का आयोजन एक ही दिन होने से हम अच्छे अवसर से चूक जाएंगे।