
प्रेमचंद ने दी रायपुर के रंगमंच को ऊंचाई,प्रेमचंद ने दी रायपुर के रंगमंच को ऊंचाई,प्रेमचंद ने दी रायपुर के रंगमंच को ऊंचाई,प्रेमचंद ने दी रायपुर के रंगमंच को ऊंचाई
रायपुर। आज मुंशी प्रेमचंद की जयंती है। खास बात ये है कि मुंशीजी रायपुर में सालभर याद किए जाते हैं। साहित्यिक दृष्टिकोण से उन्हें पढ़ने वालों में आज की पीढ़ी भी शामिल है वहीं रंगकर्म की दुनिया में उनकी उपस्थिति मानो जरूरी सी है। आज भी उनके नाटकों का मंचन होना था लेकिन लॉकडाउन के चलते निरस्त करना पड़ा। हीरा मानिकपूरी ने बताया, हमने रिहर्सल भी कर लिया था। हीरा के मुताबिक प्रेमचंद कृत रसिक सम्पादक को कई बार मंचित किया जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। सिटी के रंगकर्मियों की मानें तो मुंशीजी के नाटकों या कहानियों का मंचन देखने अच्छी-खासी भीड़ जुटती है।
मुक्ताकाश शैली में गोदान
वरिष्ठ रँगकर्मी मिर्ज़ा मसूद ने बताया, मैंने प्रेमचंद पर काफी काम किया है।इसमें सबसे महत्वपूर्ण है मुक्ताकाश शैली में गोदान की प्रस्तुति। उनके नाटक जमीन से जुड़े होते हैं जो सीधे आम लोगों तक पैठ बनाते हैं।
रूढ़िवादिता पर प्रहार
रंगकर्मी रचना मिश्रा कहती हैं, हमने उनके लिखे नमक का दरोगा, कफ़न, लांछन और गोदान का कुछ पार्ट मंचित किया है। अपनी रचना 'गबन' के जरिए से एक समाज की ऊंच-नीच, 'निर्मला' से एक स्त्री को लेकर समाज की रूढ़िवादिता और 'बूढी काकी' के जरिए 'समाज की निर्ममता' को जिस अलग और रोचक अंदाज उन्होंने पेश किया, उसकी तुलना नही है। इसी तरह से पूस की रात, बड़े घर की बेटी, बड़े भाईसाहब, आत्माराम, शतरंज के खिलाड़ी जैसी कहानियों से प्रेमचंद ने हिंदी साहित्य की जो सेवा की है, वो अद्भुत है।
मेरी फिल्मों में प्रेमचंद की छाप
फ़िल्म डायरेक्टर सतीश जैन कहते हैं, एक वक्त था मैंने प्रेमचंद को खूब पढ़ा है। नतीजतन मेरी हर एक फ़िल्म में उनकी छाप नजर आती है। प्रेमचंद की कहानियों के किरदार आम आदमी होते हैं। उनकी कहानियों में आम आदमी की समस्याओं और जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है।
Published on:
31 Jul 2020 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
