5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Utsav 2025: रायपुर में गणेश उत्सव की तैयारी, प्रजा से मिलने को सज रहे राजा, देखें तस्वीरें

Ganesh Utsav 2025: मूति के लिए प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों से मिट्टी मंगाई जाती है। पं. बंगाल की गंगा मिट्टी और महाराष्ट्र की बताडू मिट्टी से मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Ganesh Utsav 2025: रायपुर में गणेश उत्सव की तैयारी, प्रजा से मिलने को सज रहे राजा, देखें तस्वीरें

27 अगस्त से शुरू हो रहे गणोशोत्सव के लिए राजधानी के मूर्तिकार प्रतिमाओं को आकार दे रहे हैं। शहर का माना कैंप प्रतिमाएं बनाने के लिए चर्चित है

Ganesh Utsav 2025: रायपुर में गणेश उत्सव की तैयारी, प्रजा से मिलने को सज रहे राजा, देखें तस्वीरें

शहर की समितियां पंडालों में स्थापित करने के लिए माना कैंप की बनी मूर्तियों को प्राथमिकता देते हैं। यहीं से सबसे ज्यादा मूर्तियां शहर भर में स्थापित की जाती हैं। इसके अलावा अन्य शहरों और राज्यों में भी जाती हैं।

Ganesh Utsav 2025: रायपुर में गणेश उत्सव की तैयारी, प्रजा से मिलने को सज रहे राजा, देखें तस्वीरें

प्रतिमाओं पर सफेद रंग करके उन्हें रखा गया है। इन पर रंग-रोगन किया जाएगा। बारिश के कारण अभी प्रतिमाएं गीली हैं। मूर्तिकार पैरा जलाकर इन प्रतिमाओं को सुखाएंगे।

Ganesh Utsav 2025: रायपुर में गणेश उत्सव की तैयारी, प्रजा से मिलने को सज रहे राजा, देखें तस्वीरें

माना की बनी मूर्तियों की ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अच्छी खासी मांग है। इनकी कीमत लाखों रुपए तक होती है। हालांकि अब रायपुर में दूसरे स्थानों और अन्य शहरों में भी मूर्तियां बन रही हैं।

Ganesh Utsav 2025: रायपुर में गणेश उत्सव की तैयारी, प्रजा से मिलने को सज रहे राजा, देखें तस्वीरें

शहर के कालीबाड़ी, कोटा, तेलीबांधा, पचपेड़ी नाका, सुन्दर नगर, रामकुण्ड, रायपुरा और अन्य शहरों में नवा रायपुर के नवागांव, दुर्ग के थनौद और औंधी में इनका निर्माण किया जाता है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़