
Navratri 2024:नवरात्रि के पहले दिन से ही राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में गरबा की धूम देखने को मिलती है। इसके लिए समिति तैयारियों में जुट गई है।Navratri 2024:नवरात्रि के पहले दिन से ही राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में गरबा की धूम देखने को मिलती है। इसके लिए समिति तैयारियों में जुट गई है।

शारदीय नवरात्र में शहर के अलग-अलग इलाकों में गरबा का उल्लास छाएगा। गरबा उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है।सामाजिक भवनों के अलावा बीटीआइ मैदान, में भी गरबा खेला जाएगा।

बीटीआई ग्राउंड में गरबा साथ विजयदशमी पर रावण दहन का भी आयोजन किया जाता है। इसके लिए भी तैयारियां की जा रही है।

गरबा को ग्राउंड में खास तैयारी की जा रही है। आकर्षक लाइट और साज-सज्जा के साथ गरबा उत्सव का आयोजन किया जाने वाला है।

पारंपरिक गरबा परिधान भी 150 से 700 रुपये किराए में मिल रहा है। सामाजिक भवनों और दुर्गा पंडालों में भी गरबा का आयोजन किया जा रहा है।

बाजार में इनकी कीमत दो हजार से 10 हजार रुपये तक है। साधारण कुर्ता-धोती भी एक-डेढ़ हजार रुपये में बिक रहा है। जो लोग प्रतिदिन अलग-अलग परिधान पहनना चाहते हैं वे किराए पर लेने के लिए अभी से बुकिंग कराने लगे हैं।

नौ दिनों तक अलग-अलग डिजाइन वाले गरबा परिधान पहनने का शौक रखने वाले युवक कौड़ियों से सजा गुजराती कुर्ता-धोती और युवतियां विविध डिजाइन की चोली-घाघरा पसंद कर रहे हैं।

नवरात्र शुरू होने से पहले ही राजधानी में गरबा उत्सव की तैयारियां होने लगी है। एक ओर जहां युवक-युवतियां गरबा के नए-नए स्टेप्स सीखने का प्रशिक्षण ले रहे हैं।