हालांकि आईएमए की तरफ से एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया गया है कि वह सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित राशि पर इलाज करने में असमर्थ है।
रायपुर. प्रदेश में कोरोना जांच के लिए आईसीएमआर से अधिकृत दो निजी लैब में अब 2,400 रुपए में जांच हो सकेगी। गुरुवार को स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड़ ने इंडियम मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की राज्य इकाई, निजी अस्पताल संचालकों और लैब संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में पूर्व की दर 4,500 रुपए को घटाकर 2,400 रुपए कर दिया गया है। जिस पर सभी सहमत थे। साथ ही रिपोर्ट 24 घंटे में उपलब्ध करवाने को कहा गया है।
हालांकि आईएमए की तरफ से एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया गया है कि वह सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित राशि पर इलाज करने में असमर्थ है। आईएमए रायपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन और सचिव डॉ. आशा जैन की तरफ से कहा गया है कि निजी अस्पताल में कोरोना मरीज़ों की भर्ती के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। हमारी तरफ से आश्वास्त किया गया है कि निजी अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तैयार है, मगर तय दरों पर नहीं।
गौरतलब है कि आयुष्मान भारत और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 2200, 3,750 और 6,750 रुपए तय किए हैं। सूत्र बताते हैं कि भले ही सरकार को अभी निजी अस्पतालों में मरीज भर्ती करने की आवश्यकता न हो, मगर आने वाले दिनों में पड़ सकती है क्योंकि कोरोना मरीजों का ग्राफ बहुत तेजी से चढ़ रहा है।