25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना मान्यता छात्रों को शिक्षित कर रहे निजी स्कूल, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

- शिकायत पहुंचने पर संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिया था जांच का निर्देश .- तीन सदस्यों की बनी समिति ने जिले में अब तक नहीं शुरू की जांच .

2 min read
Google source verification
Haryana School Reopening 2021

Haryana School Reopening 2021

रायपुर । जिले में संचालित दो दर्जन से ज्यादा मान्यता के बिना छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं। यह शिकायत दो माह पूर्व स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक पास पहुंची थी। स्कूलशिक्षा विभाग संचालक ने इस शिकायत के बाद प्रदेश भर के स्कूलों का स्थल निरीक्षण करने और उसकी विस्तृत रिपोर्ट संचालनालय में जमा करने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया था। निर्देश जारी हुए दो माह से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन अब तक जिले में स्कूलों का स्थल निरीक्षण नहीं हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी ने लॉकडाउन खत्म होने का दावा किया था, लेकिन अब तक स्कूलों की जांच के लिए बनी समिति ने अपने कार्यालय से कदम भी बाहर नहीं निकाला है।

इन इलाकों में संचालित है स्कूल
स्कूल शिक्षा विभाग के जानकारों की मानें तो बिना मान्यता स्कूल का संचालन राजधानी में पुराना पैटर्न है। स्कूल संचालक एक साथ दो से तीन साल की मान्यता ले लेते थे और फिर उसे अपडेट नहंी कराते थे। स्कूल शिक्षा संचालकों के इस कारनामे की जानकारी होने के बाद माशिमं और स्कूल शिक्षा विभाग ने हर वर्ष मान्यता लेने का निर्देश जारी किया। इस निर्देश के बाद भी जिले के दर्जनों स्कूलों ने मान्यता रिन्यूल नहीं कराया है। निजी स्कूल, दूसरे सेंटर के नाम से छात्रों का परीक्षा फार्म भराकर स्कूल का संचालन कर रहे है। इसकी जांच करने वाला कोई भी नहंी है। विभागीय जानकारों के अनुसार रायपुर के गुढिय़ारी, उरला, धरसींवा, डीडी नगर, संतोषी नगर और खमतराई इलाके में दर्जनों स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं।

Read More : 18 प्लस टीकाकरण: आज से फिर खुलेंगे बंद सेंटर, जानिए वैक्‍सीन के लिए रजिस्‍ट्रेशन कैसे कराएं

मान्यता जांच के दौरान भी खानापूर्ति
स्कूलों को मान्यता देने से पूर्व माशिमं और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्थल निरीक्षण व दस्तावेजों की जांच के बाद मान्यता देनी है। इस मान्यता की प्रक्रिया में भी खानापूर्ति चल रही है। राजधानी के कई स्कूलों में गार्डन, फायर फाइटिंग सिस्टम, छात्र-छात्राओं का शौचालय अलग-अलग नहीं है। इसके बाद भी वे वर्षों से स्कूल का संचालन कर रहे है और उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

लगभग 1 हजार स्कूल जिले में
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में लगभग 1 हजार निजी स्कूल है। इन स्कूलों की कार्यप्रणाली की मॉनीटरिंग नोडलों को करनी है। नोडल समय-समय पर जांच भी करते है। जिन स्कूलों की शिकायत पिछले दिनों मिली है, उनकी विस्तृत जांच करने का निर्देश विभागीय समिति को दिया गया है।

स्कूलों की जांच करने के लिए टीम का गठन किया है। लॉकडाउन की वजह से यह टीम अब तक स्कूलों का जांच नहीं कर पाई थी। लॉकडाउन खुल गया है, जल्द स्कूलों की जांच करके इसकी विस्तृत रिपोर्ट संचालनालय भेजी जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- अशोक नारायण बंजारा, जिला शिक्षा अधिकारी,रायपुर।

Read More : छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 29 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर