18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कत्थक एक्सपर्ट प्रियंका ने कहीं ये बात, पढ़कर जीवन में आ जाएगा बदलाव

कालबेलिया फॉम की एक्सपर्ट प्रियंका बिस्सा से खास मुलाकात के कुछ अंश

2 min read
Google source verification
City star

City star

मेरे दादा जी ने कहा था कि जब तक आप खुद नहीं सीखोगे तब तक दूसरों को नहीं सिखा सकते। पहले खुद एक बेंच मार्क सेट करें फिर दूसरों को सिखाएं। किसी की देखा देखी में न पड़ें, युनीक पर्सनालिटी के लिए हर फील्ड में एक्सपर्ट होना चाहिए। एेसा कहना है कत्थक में कालबेलिया फॉम की एक्सपर्ट प्रियंका बिस्सा का। उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश।

आपने शुरुआत कब और कैसे की?

मेरी मम्मी को डांस बहुत पसंद था जो अब मेरी हॉबी बन गई है। जब दो साल की थी तब पहली बार एक शो में डांस करवाया। तब से लेकर अब तक तकरीवन 200 से ज्यादा स्टेज परफारमेंस कर चुकी हूं और 300 से ज्यादा विनिंग अर्वाड हैं। मैने किसी से डांस नहीं सीखा। यूट्यूब पर सारे फेमस डांसर्स को देखकर डांस मूव सीखा और एक्सपेरीमेंट करके एनोवेटिव युनीक फ्यूजन फॉम तैयार करती हूं। मेरी मम्मा उसे प्रियंका टच कहती है।

कितनी शैलियों में डांस कर लेती हैं?

तकरीबन दस प्रकार से ज्यादा डांस शैलियां आती हैं। जिन्हें कई बार अलग-अलग शोज पर कर चुकी हूं। जिनमें से कत्थक, सेमीक्लासिकल,राउत नाचा, वीहू, कंटेम्प्ररी, बॉलीवुड फ्यूजन और खास कर कालबेलिया मेरा फेवरेट है।

डांस के अलावा और क्या करती हैं?

डांस के अलावा कई तरह की सोशल एक्टीविटी करती रहती हूं। रेगुलर 16 घंटे से ज्यादा हर रोज काम करती हूं, एक स्कूल में विजिटिंग प्रिंसिपल भी हूं जिसके लिए सिएम से सराहना मिल चुकी है, पेंटिंग करती हूं जिसके लिए मुझे पूर्व प्रेसीडेंट डा. एपीजे अब्दुल कलाम से अवार्ड मिल चुका है। बेस्ट एनएसएस कैडेड का अवार्ड मिला है, बंगलौर में प्राइमिनिस्टर नरेंद्र मोदी के सामने प्रवासी भारतीय दिवस पर 40 कंट्रीज के साथ इंडिया को रिप्रजेंट कर चुकी हूं।

यूथ के लिए क्या मैसेज देना चाहेंगी?

लीड बाइ एन एग्जाम्पल। खुद का एक बेंच मार्क सेट करे, किसी भी चमकती हुई चीज के पीछे न भागें। मेरे पापा का कहना है कि एकडमिक स्ट्रॉगं होना चाहिए साथ ही सभी फील्ड में एक्सपर्ट होना चाहिए।