18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान की टाइगर जिंदा है ने रिलीज से पहले ही तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड

सलमान की टाइगर जिंदा है ने रिलीज से पहले ही तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड.....

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Nov 10, 2017

Salman_Khan

Salman_Khan

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इस साल अब तक कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं। लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के ट्रेलर को मिल रहे रिस्पांस को देखते हुए कह सकते हैं कि सलमान को बड़ी हिट मिल सकती है। सलमान और कैटरीना स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने रिलीज से पहले ही इस साल की ब्लाकबस्टर फिलम 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, 'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ है और इसने 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यहा देखें टाइगर जिंदा है का ट्रेलर

बस कुछ ही दिनों में 'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर सबसे अधिक लाइक्स पाने वाला ट्रेलर बन गया है। बता दें कि अब तक 'टाइगर जिंदा है' के ट्रेलर को 6,74,000 लाइक्स मिल चुके हैंं। वहीं, बाहुबली 2 को 5,41,000 लाइक्स मिले हैं। ट्रेलर रिलीज होने सिर्फ 4 दिन के भीतर इतने लाइक्स मिलना फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है। यूट्यूब पर सलमान और कैटरीना का जादू चल गया है। सलमान ने व्यूज के मामले में शाहरुख खान की 'रईस' को काफी पीछे छोड़ दिया है।

बता दें कि 'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि जबरदस्त एक्शन के साथ फिल्म के लोकेशन भी देखने लाइक हैं। ट्रेलर को मिले व्यूज को देखकर साफ अदांजा लगाया जा सकता है कि फिल्म श्योर ही हिट होगी।

फिल्म में आतंकी संगठन 25 भारतीय नर्सों को किडनैप कर लेते हैं। अब इस समस्या से निपटने के लिए टाइगर को वापस बुलाया जाता है। ट्रेलर में सलमान पर फिल्माए गए कुछ डायलॉग्स शानदार हैं जैसे, शिकार तो सब करते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता। सलमान को एक्शन अवतार में देखना काफी रोमांचक है। वहीं फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी एनर्जी से भरा हुआ है। ट्रेलर को सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग