15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PROPERTY TAX : प्रॉपर्टी टैक्स,यूजर चार्ज की धीमी वसूली पर भडक़े निगम कमिश्रर, कहा-मार्च तक 200 करोड़ का टारगेट करें पूरा

निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने कहा कि बहानेबाजी नहीं चलेगी. हर हाल में मार्च के आखिर तक 200 करोड़ राजस्व वसूली का टारगेट पूरा करना है। यूजर चार्ज वसूली पर भी उन्होंने ढिलाई नहीं करने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification
प्रॉपर्टी टैक्स,यूजर चार्ज की धीमी वसूली पर भडक़े निगम कमिश्रर, कहा-मार्च तक 200 करोड़ का टारगेर करें पूरा

प्रॉपर्टी टैक्स,यूजर चार्ज की धीमी वसूली पर भडक़े निगम कमिश्रर, कहा-मार्च तक 200 करोड़ का टारगेर करें पूरा

-- राजस्व वसूली, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस सर्वे की धीमी रफ्तार को लेकर अधिकारियों को तलब किया

-- अधिकारियों से दो टूक कहा- बहानेबाजी नहीं चलेगी


रायपुर. नगर निगम में प्रॉपर्टी टैक्स, यूजर चार्ज की धीमी रफ्तार, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस सर्वे को लेकर निगम कमिश्रर प्रभात मलिक ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। बीते दिनों निगम दफ्तर में आयोजित बैठक में कई विषयों पर गंभीरता से चर्चा हुईं। इस दौरान निगम कमिश्रर ने राजस्व विभाग से जोनवार वसूली की जानकारी मांगी, वहीं प्रॉपर्टी टैक्स, यूजर चार्ज पर भी वसूली की रफ्तार तेज करने के साथ शासन के नियमों का पालन करने को कहा। निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने कहा कि बहानेबाजी नहीं चलेगी, साथ उन्होंने निर्देश भी दिए कि जल्द से जल्द टारगेट पूरा किया जाए। बैठक में अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंशी तथा अरविंद शर्मा के साथ ही सभी दस जोनों को जोन आयुक्त, राजस्व अधिकारी तथा 5 अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

मार्च तक 200 करोड़ का लक्ष्य करना होगा
पूरा पिछड़ा वर्ग तथा गरीबी रेखा में आने वाले लोगों का सर्वे, स्वच्छ भारत मिशन अभियान, गोधन न्याय योजना, निवास पास योजना के कार्यों के समीक्षा के लिए रखी गई थी। पिछड़ा वर्ग तथा गरीबी रेखा के सर्वे के कामों में ढिलाई के लिए आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही वे राजस्व वसूली को लेकर भी नाराज दिखे, उन्होंने कहा कि हर हाल में मार्च के आखिर तक 200 करोड़ राजस्व वसूली का टारगेट पूरा करना है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं। यूजर चार्ज वसूली पर भी उन्होंने ढिलाई नहीं करने के निर्देश दिए।