29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Property Tax: राजस्व वसूली का 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार, संपत्तिकर भुगतान के लिए दी गई ये सुविधा

Property Tax: नागरिकों को कर भुगतान में सहूलियत देने के लिए निगम प्रशासन ने 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद पर्व) को शासकीय अवकाश के बावजूद संपत्तिकर भुगतान की सुविधा जारी रखने का निर्णय लिया है

2 min read
Google source verification
Property tax Gwalior MP

Property tax Gwalior MP(photo:patrika file)

दिनेश यदु – नगर पालिक निगम रायपुर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व वसूली का 200 करोड़ (Property Tax) रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी क्रम में, नागरिकों को कर भुगतान में सहूलियत देने के लिए निगम प्रशासन ने 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद पर्व) को शासकीय अवकाश के बावजूद संपत्तिकर भुगतान की सुविधा जारी रखने का निर्णय लिया है।

Propery Tax: संपत्तिकर भुगतान के लिए निगम कार्यालय खुले रहेंगे

रायपुर नगर निगम के मुख्यालय भवन सहित सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग कार्यालय इन दोनों अवकाश दिनों में भी आम कार्यदिवस की तरह खुले रहेंगे। इस दौरान कोई भी संपत्तिधारक नागरिक अपने संपत्तिकर का भुगतान कर सकता है। निगम प्रशासन का उद्देश्य अंतिम समय में करदाताओं को किसी भी असुविधा से बचाना और अधिकतम राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें: Property Tax: 7 दिन में 120 करोड़ रुपए टैक्स वसूलने का टारगेट, बड़े बकायादारों की लिस्ट तैयार, होगी सख्त कार्रवाई

ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध

निगम प्रशासन ने करदाताओं की सुविधा के लिए कई ऑनलाइन विकल्प भी उपलब्ध कराए हैं। कोई भी संपत्तिधारक mcraipur.in वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे आसानी से कर का भुगतान कर सकता है। इसके अतिरिक्त, मोर रायपुर ऐप का उपयोग करके घर पर लगे DDN QR कोड को स्कैन कर भुगतान किया जा सकता है। जिनके घर पर DDN प्लेट नहीं लगी है, वे सीधे मोर रायपुर ऐप से भुगतान कर सकते हैं।

भुगतान के लिए आवश्यक विवरण:

संपत्ति की आईडी

आईडी न होने पर नाम और मोबाइल नंबर से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

ऑनलाइन भुगतान के विकल्प: नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, वॉलेट, RTGS और NEFT।

तकनीकी समस्या होने पर संपर्क करें

यदि ऑनलाइन भुगतान के दौरान बटन न दिखे, तो यह संकेत हो सकता है कि आईडी में बकाया अपडेट नहीं हुआ है और वह ब्लॉक हो गई है। ऐसी स्थिति में, संबंधित जोन कार्यालय में संपर्क कर आईडी अपडेट करानी होगी। इसके लिए करदाता को अपनी पिछली रसीद की प्रति या संपत्ति रजिस्ट्री दस्तावेज दिखाना होगा।

तकनीकी सहायता के लिए जोनवार संपर्क नंबर:

जोन 1 – 9098530090

जोन 2 – 7804934943

जोन 3 – 7805972994

जोन 4 – 8817107629

जोन 5 – 9827736926

जोन 6 – 8770736573

जोन 7 – 7974419936

जोन 8 – 8109146707

जोन 9 – 9407952186

जोन 10 – 8349430310

राजस्व वसूली में शानदार प्रदर्शन

नगर निगम रायपुर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व वसूली कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कर संग्रहण को लेकर निगम लगातार सक्रिय है और करदाताओं को अधिक से अधिक सहूलियत देने के लिए विभिन्न उपाय कर रहा है।

निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द अपने संपत्तिकर का भुगतान करें और इस प्रक्रिया को सुगम बनाने में सहयोग करें।

Story Loader