8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Property Tax: 7 दिन में 120 करोड़ रुपए टैक्स वसूलने का टारगेट, बड़े बकायादारों की लिस्ट तैयार, होगी सख्त कार्रवाई

Property Tax: इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए निगम ने बड़े बकायादारों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन पर कार्रवाई की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Property tax, raipur Nagar nigam

Property Tax: नगर निगम ने बकायादारों पर कड़ी कार्रवाई शुरू करने की तैयारी की है। निगम के पास सात दिन मेें 120 करोड़ रुपए टैक्स वसूलने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए निगम ने बड़े बकायादारों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन पर कार्रवाई की जाएगी। इन बकायादारों में प्रमुख नाम सीरत मैदान, यूनियन क्लब और होली क्रॉस स्कूल जैसे बड़े संस्थानों के हैं, जिनके ऊपर लाखों का टैक्स बकाया है।

Property Tax: बड़े बकायादारों की सूची तैयार

नगर निगम ने ऐसे बड़े बकायादारों की सूची तैयार की है, जिनके ऊपर लंबी अवधि से टैक्स का बकाया पड़ा है। इनमें सीरत मैदान बैजनाथपारा पर 66 लाख 39 हजार, यूनियन क्लब पर 47 लाख और होली क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल बैरन बाजार पर 38 लाख रुपए से अधिक का टैक्स बकाया है। इसके अलावा सुराना भवन, मुस्लिम हाल, प्रांजल यूल्स, बैस कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन जैसी प्रॉपर्टीज पर भी टैक्स का बकाया है।

यह भी पढ़ें: Property Tax: 300 करोड़ का संपत्तिकर बकाया, गोयल एनर्जी समेत इन संचालकों के खिलाफ कुर्क वारंट जारी

निगम अब इन बकायादारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। इनकी प्रॉपर्टी को सील करने के बाद, अगर टैक्स नहीं चुकाया जाता है तो उनकी संपत्ति कुर्क करने का नोटिस भी जारी किया जा सकता है। निगम अधिकारियों का कहना है कि आगामी 7 दिनों में बकायादारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और टैक्स वसूली के लक्ष्य को पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी।

बकायादारों की सूची

सीरत मैदान बैजनाथपारा 66 लाख 39 हजार 336 रुपए, यूनियन क्लब 47 लाख 31 हजार 901 रुपए,होली क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल, बैरन बाजार 38 लाख 58 हजार 602 रुपए, सुराना भवन, राजीव गांधी चौक 18 लाख 66 हजार 334 रुपए, मुस्लिम हाल, मुकुट नगर 15 लाख 901 रुपए, प्रांजल यूल्स, सुंदर नगर: 5 लाख 21 हजार 847 रुपए, बैस कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन, दीनदयाल उपाध्याय नगर 8 लाख 97 हजार 894 रुपए, अनिल कुमार पटेल, शांति विहार कॉलोनी 12 लाख 44 हजार 880 रुपए, नूतन राइस मिल 64 लाख 72 हजार 303 रुपए, डॉ. सौरभ निर्वाणी 19 लाख 47 हजार 856 रुपए, अनिल अग्रवाल 8 लाख 16 हजार 148 रुपए, साजिदा बेगम 4 लाख 79 हजार 939 रुपए, सुदामा माल: 7 लाख 70 हजार 254 रुपए है।

निगम मुख्यालय में बनाए गए काउंटर

टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम ने मुख्यालय में एक काउंटर स्थापित किया है, जहां नागरिक अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। अगर किसी नागरिक की प्रॉपर्टी ऑनलाइन है, तो वह अपने टैक्स का भुगतान नगद या ऑनलाइन कर सकता है। निगम ने इस काउंटर के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया है।

पेट्रोलिंग और सील की गईं 5 से ज्यादा प्रॉपर्टीज

निगम ने अब तक 5 से अधिक प्रॉपर्टीज को सील कर दिया है, जिन पर लंबे समय से टैक्स का बकाया था। इन संपत्तियों में से कई पर नोटिस जारी करने के बाद भी टैक्स का भुगतान नहीं किया गया था। 31 मार्च से पहले और भी प्रॉपर्टीज को सील किया जा सकता है। निगम अधिकारियों के अनुसार, डिमांड बिल जारी करने के बाद भी जो बकायादार टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं, उनके खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम उपायुक्त (राजस्व), डॉ. अंजलि शर्मा ने पत्रिका से कहा कि हमने पूरी तरह से तैयारी कर ली है, जो अब तक टैक्स का भुगतान नहीं किया है वे समय पर करें और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान निगम के काउंटर या ऑनलाइन माध्यम से करें।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग