8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब दुकान खोलने के खिलाफ रहवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन, बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी शामिल

Protest in Raipur Against Liquor Shop: रायपुर में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मोहबा बाज़ार के रिहायशी इलाके में फिर से शराब दुकान खोलने पर रहवासियों ने प्रदर्शन किया है।

2 min read
Google source verification
शराब दुकान खोलने के खिलाफ रहवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन, बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी शामिल

Protest in Raipur Against Liquor Shop: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मोहबा बाज़ार के रिहायशी इलाके में फिर से शराब दुकान खोलने पर क्षेत्र के रहवासियों के साथ पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: CG Liquor Shops: शराब भट्टी बंद कराने महिलाओं ने किया प्रदर्शन, देर रात पहुंची पुलिस बल, फिर जो हुआ…

Protest in Raipur Against Liquor Shop: पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी प्रदर्शन में शामिल

उपाध्याय ने बताया कि अपराध को कम करने, युवाओं में बढ़ती नशाखोरी और महिला सुरक्षा को लेकर जिस शराब दुकान को रिहायशी इलाका होने के कारण हमने बंद करवाया था, आज उसी शराब दुकान को वर्तमान भाजपा सरकार और उनके विधायक राजेश मूणत के संरक्षण में खोला जा रहा है जिससे यहां के रहवासियों, खासकर महिलाओं में काफी आक्रोश है। इसे लेकर हमने विरोध प्रदर्शन किया है।

भाजपा पर कसा तंज..

हम सुरक्षा की दृष्टि से शराब दुकान को चलने नहीं देंगे। हम लगातार इस जनविरोधी कार्य के विरोध में आंदोलन कर जनमानस की भावनाओं के अनुकूल कार्य करने राज्य की भाजपा सरकार पर दबाव बनाएंगे। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में जबसे भाजपा की सरकार आई है तबसे लगातार नशाखोरी पर कमीशनखोरी का काम सरकार कर रही है।