
PRSU Admission 2024: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) में संचालित पोस्ट गेजुएशन (पीजी) समेत सभी कोर्सों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भरने के लिए पोर्टल खुल चुके हैं। छात्र विवि की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर प्रवेश फार्म भर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के चार दिन पहले तक विद्यार्थियों को आवेदन फार्म भरने को मौका दिया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा 20 जून तक प्रस्तावित है। जिन कोर्स में उपलब्ध सीटों से कम आवेदन आएंगे, उसमें प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। ज्यादा आवेदन मिलने पर उन विषयों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। फार्म भरने वाले पोर्टल बंद होने के दूसरे दिन से ही प्रवेश पत्र मिलने लगेंगे। प्रवेश प्रक्रिया 14 अगस्त चलेगी। हालांकि, कक्षाएं 1 जुलाई से ही प्रारंभ हो जाएंगी।
छात्रों को बेवसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड करने के लिए तीन-चार दिन का समय दिया जाएगा। इस समय सीमा में अगर कोई छात्र प्रवेश पत्र नहीं अपलोड कर पाया है, तो उसे भी परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। सेंटर पर ही उसके मोबाइल नंबर या फार्म भरने की छायाप्रति के आधार पर परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
प्रवेश परीक्षा- 15-20 जून तक
प्रवेश की अंतिम तिथि- 14 अगस्त
कक्षाएं प्रारंभ- 1 जुलाई से
रविशंकर विवि में लगभग 30 डिपार्टमेंट संचालित हो रहे हैं, जिसमें पीजी और पांच वर्षीय कोर्सों की लगभग 2500 सीटें उपलब्ध है। लगभग सभी डिपार्टमेंट में प्रवेश के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। विवि में एमए अर्थशास्त्र में 30, इतिहास में 15 सीटें उपलब्ध है।
एमए साहित्य एवं भाषा में कुल 110 सीटें हैं। एमए मनोविज्ञान में 20, समाजशास्त्र एवं समाजकार्य में 40, मानव विज्ञान में 30 सीटें हैं। प्राचीन भारतीय इतिहास एमए में 15, जैविकी एसएससी में 16, भौतिकी में 40, रसायन में 60, एमएससी पर्यावरण में 20, जैव प्रौद्योगिकी में 20 और मूल विज्ञान में 60 सीटें उपलब्ध हैं। इनके अलावा विभिन्न स्ववित्तीय पाठ्यक्रम में 400 सीटें पीजी की उपलब्ध हैं।
विवि में कुछ कोर्स 12वीं के बाद ग्रेजुएशन से संचालित हो रहे हैं। पांच वर्षीय बीए एलएलबी इंटग्रेटेड कोर्स में प्रवेश 12वीं के बाद मिलेगा। इस कोर्स में 60 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। बी. वॉक (रिनेवेबल एनर्जी टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट) कोर्स में भी 12वीं के बाद प्रवेश दिया जा रहा है।
इसमें प्रवेश के लिए छात्र का 12वीं में 55 फीसदी से अधिक अंक होना अनिवार्य है। बी वॉक में विज्ञान विषय में 12वीं पास छात्र को प्राथमिकता दी जाएगी। उपलब्ध सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रवेश परीक्षा से प्रवेश दिया जाएगा। बी वॉक में कुल 50 सीटें उपलब्ध हैं।
Published on:
28 May 2024 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
