17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PRSU ने किए घोषित BCA सेकंड और BBA फर्स्ट ईयर के परिणाम, देखिए रिजल्ट

PRSU Result: बीसीए सेकंड ईयर वार्षिक परीक्षा में 59.77 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इस विषय में 701 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए..

less than 1 minute read
Google source verification
PRSU Result

PRSU Result: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने बीसीए सेकंड ईयर वार्षिक परीक्षा और बीबीए (ओल्ड) फर्स्ट ईयर वार्षिक परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए। दोनों विषयों की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की गई थी। बीसीए सेकंड ईयर वार्षिक परीक्षा में 59.77 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इस विषय में 701 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 419 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। 81 परीक्षार्थी फेल हो गए और 198 विद्यार्थियों के परिणाम में पूरक लगा है। वहीं, 3 विद्यार्थियों के परिणाम रोके गए हैं।

PRSU Result: 59.77 फीसदी पास

परीक्षा परिणाम 59.77 फीसदी रहा। वहीं, बीसीए (ओल्ड) फर्स्ट ईयर वार्षिक परीक्षा का परिणाम 50 फीसदी रहा। इस विषय की परीक्षा में 32 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से 16 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे और 10 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे। 6 पर पूरक लगा है। छात्र-छात्राएं अपना परिणाम विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं। वहीं, परीक्षार्थी परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर नियमानुसार 15 दिन के अंदर पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: PRSU में इस सत्र से शुरू होगी एमए इन योगा की पढ़ाई, तैयारियों में जुटा विभाग

बीबीए (ओर्ल्ड) प्रथम सेमेस्टर का परिणाम भी जारी

बीबीए (ओल्ड) प्रथम सेमेस्टर और एमए सिंधी भाषा प्रथम सेमेस्टर विषयों के परीक्षा परिणाम भी सोमवार को जारी कर दिए गए। बीबीए (ओल्ड) प्रथम सेमेस्टर में मात्र 34.38 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। इसमें 384 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें 132 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। 97 फेल हो गए और 153 छात्र-छात्राओं के परिणाम में एटीकेटी लगा है। 2 के परिणाम रोके गए हैं। वहीं, एमए सिंधी भाषा प्रथम सेमेस्टर में 90 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इस विषय में 20 विद्यार्थी शामिल हुए। 18 विद्यार्थी पास हुए और एक पर एटीकेटी लगा है और एक का परिणाम रोका गया है।