
युवा जागरूक, लेकिन वह किसी भी मुद्दे में इन्वॉल्व नहीं रहना चाहता
रायपुर. अगर पिछले कई दशकों से देखा जाए तो देश में कई परिवर्तन और विकास हुआ है और उसके साथ यहां के लोगों की मानसिकता में भी बदलाव आया है। पुरानी पीढि़यों की तुलना नई पीढि़यों में भी बदलाव आया है और भावनात्मक परिवर्तन भी दिखाई देता है। अगर बात किसी भी बदलाव या किसी अभियान की करें तो यहां के युवा उस बदलाव के प्रति जागरूक भी हैं और समझ भी रखते हैं, लेकिन वह किसी भी मुद्दे में खुद को इंवॉल्व करना नहीं चाहते। जब तक कोई आगे पहल न करें। यही सोच कहीं न कहीं हमें सामाजिक परिवर्तन से दरकिनार करती है। यह कहना था भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खडग़पुर की प्रोफेसर अंजली पाल का। वे पं. रविवि में चल रहे इंस्पायर कैंप में शामिल हुई। यहां पर उन्होंने वाटर पॉल्यूशन और उसके एबटेंट पर चर्चा की।
इस दौरान प्रोफेसर अंजली ने जल प्रदूषण को पृथक करने की जानकारी दी और अपने रिसर्च को प्रोजेक्ट पर दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से सवाल किए और किस तरह जल में से रासायनिक विधि द्वारा प्रदूषण को मुक्त या रिमूव किया जाए।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के न्यूरोबॉयलोजी लाइफ सांइस के प्रोफेसर बीरेंद्र नाथ मालिक ने ब्रेन ड्यूरिंग स्लीप विषय पर छात्रों को जानकारी दी और बताया कि सोते हुए दिमाग के फंक्शन किस तरह से काम करते हैं उस पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दिमाग सोते समय दोगुनी स्पीड से कार्य करता है। इसके साथ ही मालिक ने आरइएम यानि रेपिड बाइ मूवमेंट पर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंखों की लोअर टोन बॉडी दिमाग से संपर्क करके पिछली बातों या कोई्र भी आइडियाज का इमेजिनेशन कर लेता है और सोते हुए आपके दिमाग पर एक चित्र प्रदर्शित करता है जिसे हम सपना या ड्रीम कहते हैं।
रसायन विज्ञान इंस्पायर कैंप में छात्रों के साथ इंट्रैक्ट होते हुए खडग़पुर आइआइटी के प्रोफेसर ताराशंकर पाल ने रसायन विज्ञान पर प्रकाश डाला और कई क्रियाओं से छात्रों को रूबरू कराया जो आगे चलकर केमिकल फील्ड में अच्छे आइडियाज को जन्म दे पाएंगे।
इंस्पायर कैंप में आज जेएनयू दिल्ली के प्रोफेसर यूसी कुलश्रेष्ठ और हरिशचंद्र अनुसंधान संस्थान के प्रोफेसर कल्याण चक्रवर्ती छात्रों से रूबरू होंगे जिस पर वे अपने शोध के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें मार्गदर्शन करेंगे।
Published on:
09 Aug 2018 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
