
रायपुर मेडिकल कॉलेज में तकनीशियनों और सहायकों की भर्ती के लिए अंतिम सूची जारी, यहां देखें लिस्ट
रायपुर. पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (Pt. JNM Medical College) रायपुर में तकनीशियनों एवं सहायकों की भर्ती का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया गया है। डिग्री कॉलेज ने चयनित उम्मीदवारों से दावा-आपत्ति की मांग की है।
चयनित उम्मीदवार मेडिकल कॉलेज की ओर से प्रकाशित अंतिम चयन सूची में आवश्यक दस्तावेजों के साथ दावा-आपत्ति 29 जुलाई 2019 तक चिकित्सा महाविद्यालय कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। अंतिम चयन सूची मेडिकल कॉलेज ऑफिस और वेबसाइट www.ptjnmcraipur.in पर देखी जा सकती है। चयनित उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है -
रायपुर मेडिकल कॉलेज ने तकनीशियनों एवं सहायकों की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा ली गई परीक्षा के परिणाम और उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अंतिम चयन सूची जारी की है। इसमें ओ.टी. टेक्नीशियन, ओ.टी. सहायक, डायलिसिस टेक्नीशियन, टेक्नीशियन प्लास्टर, स्पीच थेरेपिस्ट, ई.सी.जी. टेक्नीशियन, कैथ टेक्नीशियन, कैथ असिस्टेंट तथा आई.सी.यू. टेक्नीशियन के पदों पर अनंतिम रूप से चयनित 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
Pt. JNM Medical College से जुड़ी खबरें यहां पढ़िए
Published on:
22 Jul 2019 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
