23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविवि: घरों में होगा उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन

कोरोना इफैक्ट: पं. रविशंकर शुक्ल विवि प्रबंधन ने परीक्षा केंद्रों को जारी किया निर्देशसमय पर रिजल्ट जारी हो, इसलिए प्रबंधन ने शुरू की कवायद

less than 1 minute read
Google source verification
रविवि: घरों में होगा उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन

रविवि: घरों में होगा उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन

रायपुर . पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षकों से घर में करवाएगा। प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शिक्षकों को उत्तरपुस्तिका घर से जांचने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों को उत्तरपुस्तिका परीक्षा केंद्र से मिलेगी।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में शिक्षा सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षा के लिए लगभग 1 लाख 45 हजार 800 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन सभी परीक्षार्थियों की 7 विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हंै। अभी 8 से ज्यादा प्रश्न पत्र शेष हंैं। ये सभी परीक्षाएं मई के आखिरी में होने की बात विवि प्रबंधन कह रहा है।
प्रति शिक्षक 500 कापियां
प्रति शिक्षक 500 उत्तरपुस्तिका मुहैय्या कराई जाएगी। शिक्षक उत्तरपुस्तिका केंद्रों से लेंगे और उन्हें जांचने के बाद जमा करेंगे। 500 कापियंा जांचने के बाद अन्य उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्रों से शिक्षक ले सकेंगे। परीक्षा केंद्र में जाने से पहले शिक्षकों को खुद सेनिटाइज करना होगा। बिना मास्क परीक्षा केंद्रों में शिक्षकों को एंट्री नहीं दी जाएगी।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी सुपर्णसेन गुप्ता का कहना है कि वार्षिक परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है। शिक्षकों से उनके घरों में उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कराई जा रही है। कोरोना संक्रमण ना फैले, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।