
chhattisgarh
रायपुर. पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PTRSU) द्वारा आयोजित की गई सत्र 2019 की स्नातक व स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाएं 20 मई को समाप्त हो गई हैं। वहीं, इनके परिणाम (Pt Ravishankar university exam Result 2019) जून के पहले सप्ताह से ही आने शुरू हो जाएंगे। विवि प्रबंधन सबसे पहले बीएससी होम साइंस के नतीजे जारी करने की बात कर रहा है।
गोपनीय विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिन कक्षाओं की परीक्षाएं चुनाव से पूर्व खत्म हुई हैं, उनके परिणाम पहले जारी किए जाएंगे। इसमें बीएससी होम साइंस के बाद बीकॉम, बीए सहित अन्य कक्षाएं शामिल हैं। विवि के कुलसचिव प्रो. गिरीश कांत पांडेय के अनुसार ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया और उच्च शिक्षा संचालनालय से जारी सत्र 2019-20 के अकादमिक कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम पहले जारी किए जाएंगे।
वहीं, कुछ कक्षाओं के परिणाम जारी करने के बाद स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे ऑनलाइन प्रवेश पंजीयन में परीक्षार्थियों को प्रवेश के लिए किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसी कड़ी में अन्य कक्षाओं के परिणाम भी धीरे-धीरे जारी किए जाएंगे।
1.46 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल
इस सत्र रविवि की मुख्य परीक्षाओं में 70 से अधिक परीक्षा केंद्रों में 1.46 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, लोकसभा चुनाव के कारण तिथियों में संशोधन की वजह से परीक्षाएं 15-20 दिन विलंब से खत्म हुई थीं। ऐसे में विवि प्रबंधन का कहना है कि चुनावी कार्यों में लगे रहने की वजह से मूल्यांकन कार्य में थोड़ा विलंब हो गया था। वहीं, मूल्यांकन के बाद अब डाटा संधारित करने का कार्य जारी है, जिसके जल्द ही पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।
इसी सप्ताह से परिणाम
रविवि (Pt Ravishankar University Exam Result 2019) के कुलसचिव प्रो. गिरीश कांत पांडेय ने कहा, मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो गया है। इसी कड़ी में परिणाम जारी करने की प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगी। सबसे पहले अंतिम वर्ष के परिणाम जारी किए जाएंगे, जिससे स्नातकोत्तर में प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
Published on:
03 Jun 2019 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
