24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Holiday: सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग, मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधि मंडल ने रखी अपनी बात

Public Holiday: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर सकते हैं। कुनबी समाज महासंगठन ने सीएम से भेंट कर अवकाश की मांग की है..

2 min read
Google source verification
Public Holiday

Public Holiday: छत्तीसगढ़ में एक और सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो सकती है। दरअसल प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर इसकी मांग की है। 20 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सेभेंट कर, छत्रपति शंभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म "छावा" को राज्य में कर मुक्त किए जाने पर आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि यह निर्णय इतिहास को सहज और सरल रूप में जन-जन तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण पहल है।

Public Holiday: सीएम को भेंट की छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा

प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा, मराठी टोपी, शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कहा कि आपके नेतृत्व में प्रदेश सुशासन और प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने शिवाजी जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल की महिला सदस्य सारिका गेडेकर व मनिषा बारसे ने मुख्यमंत्री साय को बताया कि कुनबी समाज की महिलाओं ने सामाजिक भवन में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कुटीर उद्योग की स्थापना की है।

यह भी पढ़ें: Public Holiday: 20 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश, यहां बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर व स्कूल-कॉलेज, जानें वजह

इसके तहत हल्दी, मिर्च, मसाले आदि का निर्माण और पैकेजिंग कर बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री साय ने महिलाओं की इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया। प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश कुनबी समाज भवन निर्माण से संबंधित जानकारी मुख्यमंत्री को दी और समाज के भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की।

प्रतिनिधि मंडल में रंजीत भाऊ मुनेश्वर, उमेश घोड़मोड़, सारिका गेडेकर, मनिषा बारसे, दिलीप गेडेकर, हेमराज, प्रेम बोहरे, वासुदेव फुंडे, रागिणी गेडेकर, संगिता भंडारकर, रिंकु सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।