Public problem: शहर की सडक़ों पर खुला पड़ा है खतरा, अपने जोखिमों पर चलें
शहर की सडक़ों पर खतरा खुला पड़ा है। राजधानी में कहीं मकानों से सटे बिजली के खंभे हैं तो कहीं तारों से खंभे झुक गए हैं। इससे हादसे का अंदेशा बना हुआ है। लोगों को अपने जोखिमों पर इन रास्तों से गुजरना चाहिए। ऐसी तस्वीर सेक्टर 3 लक्ष्मी सांई भवन के पीछे शिवानंद नगर में देखने को मिली। खंभा मकान के सहारे टिका हुआ है। मकान में इससे करंट का खतरा बना रहता है।