
Punni Mela 2021: आज से तीन दिन तक महादेव घाट में पुन्नी मेला, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
रायपुर. Punni Mela 2021: राजधानी के खारुन नदी के तट पर स्थित महादेव घाट में पारंपरिक पुन्नी मेला का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। यह तीन दिनों तक चलेगा। लोक आस्था के इस महापर्व की तैयारियां पूरी हो गई है। पूरे महादेव घाट व मंदिर परिसर को बिजली से रौशन किया गया है। महादेव घाट की छटा रंगीन लाइट से दृष्यनीय बनाया गया है। कोरोना के कारण 2 वर्षों तक मेला नहीं लगाया गया था। जिससे यहां अब दो साल बाद मीना बाजार, सर्कस, मौत का कुंआ, जादूगर का शो दिखाया जाएगा। मेले में मीना बाजार भी लग रहा है। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे के आसार हैं।
पिछले 2 वर्षों तक कोरोना संक्रमण की वजह से पुन्नी मेले का आयोजन फीका पड़ गया था, लेकिन इस बार इस मेले में रौनक देखने को मिलेगी। कोरोना और लॉकडाउन के कारण दुकानदारों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी थी। लेकिन इस बार मेला स्थल पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को काफी उम्मीदें हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हटकेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालु और भक्तों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन भी करना होगा। भक्त आसानी से भगवान हटकेश्वर नाथ का दर्शन कर सकेंगे।
यह मान्यता
कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन सन 1428 से हो रहा है। जहां पर आसपास के सैकड़ों गांव के हजारों लोग मेला घूमने और पुन्नी स्नान करने के साथ ही महादेव घाट पर हटकेश्वर नाथ मंदिर का दर्शन करते हैं। ऐसी मान्यता है कि 600 साल पहले राजा ब्रह्मदेव ने हटकेश्वर नाथ महादेव से संतान प्राप्ति की मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर 1428 में खारून नदी के किनारे कार्तिक पूर्णिमा के दिन राजा ने अपनी प्रजा को भोज के लिए आमंत्रित किया।यह परंपरा मेले के रूप में परिवर्तित हो गई जिसे पुन्नी मेला के नाम से जाना जाता है।
मीना बाजार लगाने की मिली है अनुमति
महादेव घाट में स्थाई तौर पर लगभग 50 दुकानें लगती हैं। इस बार मीना बाजार के आयोजन की अनुमति प्रशासन द्वारा दे दी गई है। जिससे स्थानीय और बाहरी दुकानदारों के साथ ही मीना बाजार का संचालन करने वालों को अच्छे व्यापार की उम्मीद नजर आ रही है।
Published on:
19 Nov 2021 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
