12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एडवेंचर पार्क के झूले में हादसा, मासूम के जांघ की हड्डी के हुए दो टुकड़े

बर्थडे सेलीब्रेशन में शामिल होने दुर्ग से परिजनों के साथ रायपुर आया था मासूम, परिजनों ने पूनो प्रबंधन पर लगाया सुरक्षा न देने का आरोप।

2 min read
Google source verification
puno.jpg

रायपुर. मोवा स्थित इंडियास फर्स्ट इंडोर एडवेंचर एंड ट्रंपोलिन पार्क (पूनो) में रविवार की दोपहर बड़ा हादसा होने से मासूम की जान पर बन आई। हादसे में मासूम की जांघ की हड्डी के दो टुकड़े हो गए। परिजनों ने मासूम को उपचार के लिए निजी अस्पातल में भर्ती कराया है। सोमवार को उसका ऑपरेशन किया गया। मासूम के साथ हुए इस हादसे से परिजन सदमे है। परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

पूरा घटनाक्रम पर कारोबारी की जुबानी
दुर्ग से रायपुर रिश्तेदार के बर्थडे कार्यक्रम में शामिल होने आया था। रिश्तेदार बर्थडे सेलीब्रेशन के बाद मूवी देखने चले गए, तो बेटे की जिद पर उसे मोवा स्थित इंडियास फर्स्ट इंडोर एडवेंचर एंड ट्रंपोलिन पार्क पहुंचा। पूनो पार्क में बेटे डोनट स्लाइड गेम कर रहा था। इस दौरान वो खिसकते हुए नीचे बने बैग में गिरा और जोर-जोर से रोने लगा। बेटे के चिल्लाने पर उसके पास पहुंचा, तो उसने जांघ में बहुत तेज दर्द होने की जानकारी दी।

मैने पूनो प्रबंधन के मैनेजर को कर्मचारियों से बुलवाया। मैनेजर मौके पर पहुंचे और रोप कोर्स गेम के पास पर्देनुमा जगह पर लेकर पहुंचे वहां पर बेड में लिटाया और गत्ते का कागज बेटे की जांघ पर लगाकर पट्टी बांधी। मैनेजर ने पूछा अस्पताल कैसे जाओगे? मेरे पास अल्टो गाड़ी है, तो मैंने एंबुलेंस बुलाने के लिए कहा। मैनेजर ने एंबुलेंस को फोन किया और वो एक घंटे बाद पहुंची। एक घंटे तक मेरा बेटा दर्द से तड़पता रहा और मैं केवल मदद मांगता रहा। एंबुलेंस आई, तो मैनेजर को साथ आने के लिए कहा। मैनेजर ने पहले कर्मचारी भेजने की बात कही, लेकिन दोबारा कहने पर अस्पताल साथ आए। अस्पताल में बेटे का इलाज शुरू किया गया, लेकिन रविवार को रात भर मेरा बेटा दर्द से तड़पता रहा। सोमवार को डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया, उसके बाद भी बेटा दर्द सह रहा है।

सोशल मीडिया से हटवाया पोस्ट: बेटे के साथ हुए हादसे को कारोबारी ने सोशल मीडिया में डाल दिया। सोशल मीडिया में कारोबारी को पोस्ट वायरल हुआ, तो पूनो प्रबंधन का मैनेजर सोमवार को उनके पास पहुंचा और सोशल मीडिया में अपलोड किए पोस्ट को हटवाया। कारोबारी ने पत्रिका से आपीबीती बताने के दौरान कहा, कि पूनो में यह पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है। जिनके साथ हादसा हुआ है, वो सभी लोग मेरा फेसबुक पोस्ट देखकर संपर्क कर रहे है। हम सभी लोग चर्चा करके पूनो प्रबंधन के खिलाफ आगे का निर्णय लेंगे।

पुलिस के पास नहीं पहुंची शिकायत
हादसे की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को हुई है। मामले में लिखित शिकायत आने के बाद जांच करने और पूनो प्रबंधन की लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस विभाग के अधिकारी कह रहे हैं। रायपुर सीएसपी विरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा अब तक हादसे की कोई भी शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंडरी निरीक्षक को मामले का पता लगवाने का निर्देश देता हूं।

पार्क के मैनेजर के अनुसार उनकी ओर से नहीं हुई कोई गलती
इंडियास फर्स्ट इंडोर एडवेंचर एंड ट्रंपोलिन पार्क के मैनेजर विजय थूंभरे ने कहा की रविवार को हमारे परिसर में हादसा हुआ था। बच्चे और उनके परिजनों की तत्काल हमने मदद की। बच्चे के साथ मैं खुद अस्पताल गया हुआ था। हम सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते है। संस्था संचालन संबंधी सभी दस्तावेज हमारे पास है। हादसे से पहले कारोबारी और उनके बच्चों को नियमों और सुरक्षा संबंधी जानकारी दे दी गई थी। हमारे तरफ से किसी भी प्रकार की गलती नहीं हुई है।