20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मवेशियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए लगाए जा रहे हैं रेडियम रिफ्लेक्टर

सड़कों पर बैठने वाले मवेशियों सहित रात के अंधेरे में आवागमन करने वाले लोगों को दुर्घटना से बचाने पुलिस ने मुहिम शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की पुलिस ने अभियान चलाकर सड़कों पर बैठने वाले मवेशियों के सिंग और गलों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगा कर उन्हे दूर्घटना से बचाने प्रयास कर रही है।

2 min read
Google source verification
14427734-b5b8-4b7d-b06a-5485d2ebcfc1.jpg

खैरागढ़. इस अनूठी पहल में गंडई, छुईखदान, खैरागढ़, जालबांधा, ठेलकाडीह, राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर आने वाले गांवों जहां सड़क पर मवेशियों के बैठने से, एक तरफ सड़क दुर्घटनाओं से आम जन को नुकसान होता है तो वही दूसरी ओर मवेशियों को भी क्षति पहुंचती है।

इसके रोकथाम के लिए इन सभी थानो के पुलिस जवानों एवं बीट प्रभारियों द्वारा जन सहयोग से ग्राम कोटवार, गौठान अध्यक्ष, पंच सरपंच, स्वयंसेवी और ग्रामीणों की मदद से पशुओं के सिंग खुर पर रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं गलों में भी रेडियम पटटी लगाई जा रही है। जिससे रात में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा सके। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया के ये एक सतत् प्रक्रिया है जो जन सहयोग से ही संभव है, आम जन के एक छोटे से प्रयास से भविष्य में होने वाले दूर्घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जाएगा।

बताया गया कि अब तक जारी अभियान के तहत सड़काें पर बैठने वाले 100 से अधिक मवेशियों को पुलिस एवं ग्रामवासियों के सहयोग से रिफ़्लेक्टर टेप लगाया गया है। कार्य पूर्ण होने तक यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। प्रथम चरण में मुख्य मार्ग का चयन किया गया है। द्वितीय चरण में जिले के अंदरूनी ग्रामीण इलाकों में भी यह अभियान चलाया जाएगा।
शहर के धनेली वार्ड में सड़कों पर आवारा तरीके से घुमने वाले मवेशियों को व्यवस्थित करने को लेकर वार्ड पार्षद पुरूषोत्तम वर्मा की अगुवाई में वार्डवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच डिप्टी कलेक्टर नेहा कपूर को ज्ञापन सौंप त्वरित कार्रवाई की मांग की। सैकड़ों वार्डवासियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचें धनेली पार्षद पुरूषोत्तम वर्मा ने बताया कि शहर के ग्रामीण वार्ड धनेली में बहुतायत मात्रा में सड़को पर मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ते के चलते किसानों की परेशानी बढ़ गई है। सड़कों पर रोजाना मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके कारण वार्ड की सीमा से लगे खेतों की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है।

पशुओं को भगाने हटाने किसान रोजाना परेशान हो रहे हैं। इससे फसलों के साथ किसानों को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। पार्षद वर्मा ने बताया कि मुख्य मार्ग पर मवेशियों के बैठने से रोजाना सड़क दूर्घटनाएं भी बढ़ रही है तो दूसरी ओर जन हानि और मवेशियों को भी दूर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। पार्षद वर्मा सहित वार्डवासियों ने डिप्टी कलेक्टर कपूर से ज्ञापन सौंप निवेदन करते धनेली वार्ड में आवारा मवेशियों के आंतक से मुक्ति दिलाने त्वरित कार्रवाई कर किसानों की परेशानियों का तत्काल हल निकालने की मांग की।