scriptप्रशासन की कार्रवाई: अवैध कोयला भंडारण पर छापामारी, 40 टन कोयला किया गया जब्त | Raids on illegal coal storage, 40 tonnes of coal seized in korba | Patrika News
रायपुर

प्रशासन की कार्रवाई: अवैध कोयला भंडारण पर छापामारी, 40 टन कोयला किया गया जब्त

करतला में कोयला से भरा हुआ एक गाड़ी और चार दुपहिया भी जब्त की गई। इसके अलावा तौल कांटा बांट, कोयला खरीदी बिक्री, मजदूरों का भुगतान और पैसों के लेनदेन से संबंधित संबंधित रजिस्टर भी जब्त किया गया। दस्तावेजों को जांच के लिए खनिज कार्यालय भेजा गया तथा गाड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे को थाना करतला में सुरक्षार्थ रखा गया है।

रायपुरDec 02, 2022 / 01:51 pm

Sakshi Dewangan

coal_deposite.jpg

coal_deposite

कोरबा. कोयले के अवैध भंडारण पर प्रशासन ने दो स्थान पर कार्रवाई की है। 40 टन अवैध कोयला जब्त किया है। इसके करतला क्षेत्र में रखा गया था। अंधेरे में जेसीबी मशीन से लोडिंग कर अलग अलग स्थान पर भेजा जाता था।

यह भी पढ़ें : International Day of Disabled Persons 2022: दिव्यांग बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, छत्तीसगढ़ी गीतों पर डांस करते दिखे

करतला में खान ढाबा के पीछे झाड़ियों के आस पास लगभग 10 टन और चांपा में विरेंद्र सिंह के आवासीय परिसर में लगभग 30 टन अवैध कोयला भंडारण पाया गया। करतला में कार्रवाई के दौरान मौका क्षेत्र में उपस्थित मजदूर मौके से फरार हो गए। करतला में कोयला से भरा हुआ एक गाड़ी और चार दुपहिया भी जब्त की गई। इसके अलावा तौल कांटा बांट, कोयला खरीदी बिक्री, मजदूरों का भुगतान और पैसों के लेनदेन से संबंधित संबंधित रजिस्टर भी जब्त किया गया। दस्तावेजों को जांच के लिए खनिज कार्यालय भेजा गया तथा गाड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे को थाना करतला में सुरक्षार्थ रखा गया है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में औषधीय पौधों की भरमार: हर्बल स्टेट का तमगा हासिल, पर रस्म बनकर रह गया आयुष

तहसील करतला के ग्राम चांपा में विरेंद्र सिंह के आवासीय परिसर में अवैध रूप से कोयले खनिज का भंडारण पाया गया। मौका जांच में लगभग 30 टन कोयले का भंडारण पाया गया। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी पाया गया। जमीन मालिक के पास उनके परिसर में भंडारित कोयले के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं पाया गया। मौके पर पाए गए कोयले और तौल कांटे को संयुक्त टीम द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें : डुप्लीकेट प्रोडक्ट की खरीद-फरोख्त का बड़ा बाजार बना छत्तीसगढ़

एसडीएम कोरबा सीमा पात्रे ने बताया की करतला के खान ढाबा के पीछे जमीन में और ग्राम चांपा में अवैध कोयला भंडारण होने और कोयले की अवैध खरीदी बिक्री की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। दोनो जगहों के निरीक्षण के दौरान कोयला भंडारण पाया गया। साथ ही कोयला खरीदी बिक्री के भी दस्तावेज पाए गए। दोनों जगहों पर कोयला के वैध खरीदी बिक्री और भंडारण के कोई साक्ष्य नहीं पाए गए। जमीन मालिकों द्वारा खनिज से संबंधित कोई वैध प्रमाण भी नही प्रस्तुत किया गया। दौरान पाए गए कोयले को जब्ती कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

साथ ही आसपास के लोगों से भी गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में राजस्व विभाग से तहसीलदार मुकेश देवांगन, नायब तहसीलदार लखेश्वर सिदार, खनिज विभाग से खनिज निरीक्षक जीत चंद्राकर एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल थी।

Hindi News / Raipur / प्रशासन की कार्रवाई: अवैध कोयला भंडारण पर छापामारी, 40 टन कोयला किया गया जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो