रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को रेल हादसे पर कहा कि पहली बात तो ये है कि पहले रेल बजट होता जिसे केंद्र सरकार ने बंद कर दिया। इसमें बहुत सारी चर्चाएं होती थीं। दूसरी बात यह है कि जो बेसिक काम होना चाहिए वह नहीं हो रहा है। मालगाड़ियों को निकालने के लिए कितनी ट्रेनें बंद की गईं, रद्द की गईं हम छत्तीसगढ़ के लोग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन वर्षों में सबसे ज्यादा सजावटी काम ही हो रहा है। दो-दो मालगाड़ियों को जोड़कर एक ट्रेन चलाई गई, जिससे ट्रेन का स्पैम बड़ा हो गया। यह भी परेशानी का कारण हो सकता है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना में केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा है।