
रेल मदद ऐप से हुई हजारों लोगों की समस्या दूर, 24 घंटों रहती है एक्टिव, जानिए कैसे करती है सहायता
CG Raipur News : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों का दावा है कि रेल मदद ऐप 24 घंटे काम कर रहा है। इस ऐप पर मई तक आई 27 हजार रेल यात्रियों की समस्याओं का निराकरण किया गया है। ऐप के जरिए रेल सफर के दौरान आने वाली सभी दिक्कतों के समाधान के साथ ही यात्री अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।
रेल MADAD का अर्थ है
Mobile Application For Desired Assistance During travel अर्थात रेल में सफर करते वक्त वांछित सहायता प्राप्त करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन। (raipur news hindi) यह मोबाइल एप्लीकेशन एंड्राइड और आईओएस मोबाइल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। रेल मदद मोबाइल ऐप से शिकायत दर्ज करना है तो गूगल प्ले स्टोर से RAIL MADAD App डाउनलोड करें। (cg raipur news) उसमें अपनी डिटेल डालें, ओटीपी डालें, विकल्प रजिस्टर पर संबंधित विकल्प चुने। शिकायत एवं समाधान के विकल्प को चुनें। शिकायत दर्ज के विकल्प पर क्लिक करें। (chhattisgarh news) ट्रेन से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए Register my complaint for train विकल्प पर क्लिक करें।
Published on:
14 Jun 2023 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
