
Railway Block: ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में संबलपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के सरला रेलवे स्टेशन में प्री नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाना है। इसलिए रेलवे प्रशासन ने 7 से 9 जून तक और 11 से 15 जून तक ब्लॉक घोषित किया है।
इस दौरान इस रूट से आने-जाने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। सबसे अधिक परेशानी रायपुर और बिलासपुर से चलने वाली टिटलागढ़ पैसेंजर के यात्रियों को होगी। (Railway Block) क्योंकि, इस ट्रेन को 7 दिनों के लिए कैंसिल किया गया है। वहीं, ट्रेन नंबर 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस 11 जून को इंदौर से 1 घंटे रीशेड्यूल कर चलाई जाएगी।
इस समय ट्रेनों में कंफर्म टिकट की मारामारी है। क्योंकि, वेटिंग सूची लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए हावड़ा-पुणे-हावड़ा एवं हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा यात्रियों को मुहैया कराई गई है।
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी (Railway Block) में हावड़ा से 31 मई व 3 जून को तथा गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा में सीएसएमटी से 2 व 4 जून को और गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे में हावड़ा से अब 1 जून को तथा गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा में पुणे से 01 व 03 जून को यात्रियों को अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलेगी।
Updated on:
01 Jun 2024 11:37 am
Published on:
01 Jun 2024 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
