10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Cancelled: रेल यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, रायपुर-बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द

Train Cancelled: रेलवे में संबलपुर मंडल के संबलपुर स्टेशन का यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने व गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Train Cancelled: रेल यात्री ध्यान दें, 30 ट्रेनें होंगी रद्द, 6 के मार्ग होंगे परिवर्तित, देखें लिस्ट

30 ट्रेनें होगी रद्द (Photo Patrika)

Train Cancelled: रेल प्रशासन ने इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के नाम पर 4 पैसेंजर ट्रेनों को फिर कैंसिल कर दिया है। रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस पर्व पर ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ जाएगी। इस बार पूर्व तटीय रेलवे के संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का काम चलेगा जिससे 6 से 15 अगस्त तक 4 ट्रेन कैंसिल रहेगी।

पूर्व तटीय रेलवे में संबलपुर मंडल के संबलपुर स्टेशन का यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने व गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेगी।

यह ट्रेनें रद्द रहेंगी

6 अगस्त से 14 अगस्त तक गाड़ी 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।

7 अगस्त से 15 अगस्त तक गाड़ी 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।

6 अगस्त से 14 अगस्त तक गाड़ी 58217 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।

7 अगस्त से 15 अगस्त तक गाड़ी 58218 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।

6 ट्रेनों में कल से लगेंगे एक्स्ट्रा एसी कोच

रेलवे प्रशासन ने ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा, ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 3 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में वातानुकूलित श्रेणी के अतिरिक्त कोचों की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

इनमें ट्रेन क्रमांक 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 और एसी-2 कोच की स्थायी सुविधा दुर्ग से 1 अगस्त से तथा अंबिकापुर से 2 अगस्त से रहेगी।

ट्रेन नंबर 18756/18755 अंबिकापुर-शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 और एसी-2 कोच की स्थायी सुविधा अंबिकापुर से 2 अगस्त से तथा शहडोल से 2 अगस्त से रहेगी।

ट्रेन नंबर 22867/ 22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त एसी-3 कोच की स्थायी सुविधा दुर्ग से 1 अगस्त से तथा निजामुद्दीन से 2 अगस्त से रहेगी।