
Railway Update : भीषण गर्मी में तप रहे यात्री , इन रूटों की दर्जनों ट्रेनें 8 से 9 घंटे तक लेट
Raipur Railway Update : रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गर्म हवा के थपेड़ों से हजारों यात्री झुलस रहे हैं। शेड में जो पाइप पानी की फुहारों के लिए लगाई है, उसका नोजल खराब है। ट्रेनों में बैठे-बैठे यात्री पसीना बहा रहे हैं। (Railway Alert) क्योंकि, इनका परिचालन चरमराया हुआ है। दर्जनों ट्रेनें 8 से 9 घंटा देरी से पहुंच रही हैं। प्लेटफॉर्म 3 और 5 के पंखे हिचकोले खा रहे हैं।
कई महीनों से चल रहा है कामट्रेनें निर्धारित समय पर नहीं चलने के कारण सबसे अधिक यात्री परेशान हैं। ब्लॉक हो या न हो, एक जैसी ही ट्रेनों की गति बनी हुई है। हावड़ा-मुंबई और कटनी, बिलासपुर, रायपुर रेल लाइन की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। (Raipur Breaking News) यह सिलसिला एक दिन का नहीं, बल्कि पिछले कई महीनों से चल रहा है। रेलवे के अधिकारियों का तर्क यही है कि रेलवे के हर सेक्शन में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है। आने वाले दिनों में इससे सुविधा होगी। बिलासपुर जोन में भी तीसरी और चौथी रेल लाइन तैयार की जा रही है।
15 से 20 घंटे लग रहे
ट्रेनों की लेटलतीफी से हजारों यात्री हलाकान हैं। 8 से 10 घंटे का सफर 15 से 20 घंटे में पूरा हो रहा है। क्योंकि, सुबह की ट्रेनें शाम तक रायपुर स्टेशन पहुंच रही हैं। (Raipur News Update) आजाद हिंद एक्सप्रेस रेकॉर्ड 12 से 14 घंटे की देरी से सोमवार को आई। ऐसे में प्लेटफॉर्म में ट्रेन आने का इंतजार घंटों करना पड़ता है।
ये सभी ट्रेनें रेकॉर्ड लेट
अम्बिकापुर एक्सप्रेस 1.50 घंटा, सारनाथ 5 घंटा, शिवनाथ एक्सप्रेस 5.45 घंटा, अमरकंटक 4.15 घंटे, छत्तीसगढ़ 3.30 घंटा, (Raipur News in Hindi) ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस 2 घंटा, आजाद हिंद 3 घंटा, अहमदाबाद एक्सप्रेस 3 घंटा, मुंबई मेल 6.30 घंटा, बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस 3 घंटा, कविगुरु एक्सप्रेस 7 घंटा, नौतनवा एक्सप्रेस 6.30 घंटा, बरौनी एक्सप्रेस 5 घंटा और डाउन आजाद हिंद 14 घंटा देरी से आई।
स्टेशन में किया प्रदर्शन
ट्रेनों के रद्द होने और उनकी लेटलतीफी के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजधानी के रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और यात्रियों से चर्चा कर उनकी परेशानियों से अवगत हुए। (Raipur News Today) ट्रेन की लेटलतीफी को लेकर यात्रियों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की। एनएसयूआई के कार्यकर्ता सात दिन तक अलग-अलग तरीके से अपना विरोध- प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, शान्तनु झा, संकल्प मिश्रा, रजत ठाकुर, प्रशांत चंद्राकर आदि मौजूद थे।
रायपुर रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनें समय पर चलाई जा रही हैं, परंतु लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से चल रही हैं। (CG Breaking News) कई सेक्शनों में रेल विकास का कार्य चल रहा है। इसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ता है।
-सीएस महापात्रा, सीनियर स्टेशन मास्टर
Published on:
24 May 2023 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
