chhattisgarh weather update : चक्रवाती तूफान मिचोंग की वजह से तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में भारी बारिश और तबाही हुई। इस साइक्लोन का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखा। दिसंबर के पहले सप्ताह में बारिश ने रायपुर का पिछले 12 वर्षों का रेकाॅर्ड तोड़ दिया है। रायपुर में दोपहर को कुछ देर के लिए बारिश रुकी थी। उसके बाद शाम से देर रात तक रुक-रुक कर रिमझिम बरसात होती रही। मिचौंग के कारण 5 दिसंबर को प्रदेशभर में दिन का पारा 5 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।