24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur: छत्तीसगढ़ में 1.50 लाख रोजगार सृजित होंगे

Chhattisgarh के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नवंबर 2024 से अब तक राज्य ने 18 क्षेत्रों में 7.83 लाख करोड़ रुपए के 219 निवेश प्रस्ताव हासिल किए

2 min read
Google source verification
Minister of Commerce and Industry

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने रायपुर (Raipur) में 19 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि छत्तीसगढ़ अब सिर्फ निवेश (Investment) आकर्षित नहीं कर रहा, उन्हें तेज़ी से ज़मीन पर भी उतार रहा है। नवंबर 2024 से अब तक राज्य ने 18 क्षेत्रों में 7.83 लाख करोड़ रुपए के 219 निवेश प्रस्ताव हासिल किए हैं।

Minister of Commerce and Industry

कैबिनेट मंत्री देवांगन ने कहा कि निवेश प्रस्ताव में सेमीकंडक्टर (Semiconductors) और एआई (AI) से लेकर सीमेंट, बिजली और मैन्युफैक्चरिंग तक शामिल हैं। ये परियोजनाएं राज्य के अन्य जिलों में फैली हैं, जिनसे 1.50 लाख रोजगार सृजित (Job Creation) होंगे और यह पूरे राज्य में संतुलित विकास (Balanced Development) की ओर एक बड़ा संकेत है। नए उद्योगों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Minister of Commerce and Industry

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार (BJP Government) के दो साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट मिनिस्टर देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के लिए एक नई औद्योगिक नीति (Industrial Policy) तैयार की गई। यह औद्योगिक नीति लागू की गई, तब से 18000 करोड़ रुपए के निवेश से 2505 उद्योग स्थापित किए गए हैं। सीएसआईडीसी (CSIDC) के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, उद्योग सचिव रजत कुमार, उद्योग विभाग के संचालक प्रभात मलिक, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक विश्वेश कुमार भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे।