15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई बसों के लिए 12 रूट तय, ज्यादातर चलेंगी स्टेशन से

शहर में12 रूटों पर 60 नई सिटी बसें दौड़ेंगी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में रायपुर शहरी सार्वजनिक यातायात सोसाइटी की बैठक में बसों के रूट तय किए गए

3 min read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Jun 20, 2015

korba city bus

korba city bus

रायपुर
.
शहर में12 रूटों पर 60 नई सिटी बसें दौड़ेंगी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में रायपुर शहरी सार्वजनिक यातायात सोसाइटी की बैठक में बसों के रूट तय किए गए। बसों को खड़ी करने के लिए आमानाका और पंडरी में डिपो बनाया जाएगा। बसें शहर में आ चुकी हैं। सामान्य बसों का परिचालन 15 जुलाई से शुरू होगा। एसी बसें 30 जुलाई से चलनी शुरू हो जाएगी। बैठक में कलक्टर ठाकुर राम सिंह ने कहा कि आम नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है। आम लोगों को ध्यान में रखते हुए बसों के लिए नियमों का निर्धारण किया जाएगा। बैठक में बसों का रूट तय करने के अलावा डिपो के कार्य के लिए जिम्मेदारी तय की गई। इसके अलावा बसों से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में नगर निगम कमिश्नर सारांश मित्तर, एडीएम डोमन सिंह, आरटीओ हीरालाल नायक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।


५ बस डिपो: सिटी बसों के संचालन और रखरखाव के लिए 5 शहरों में डिपो बनेगा। ये डिपो रायपुर, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार एवं गोबरा नवापारा में बनाए जा रहे हैं।


पड़ोसी शहरों के लिए

सोसाइटी की बैठक में पड़ोसी शहरों के लिए बसों का रूट तय किया गया। गोबरा नवापारा की 8 बस, महासमुंद की 9, बलौदाबाजार की 8 तथा धमतरी जिले की 10 बसों के लिए रूट निर्धारण किया गया।


इन रूटों पर चलेंगी बसें

रूट-1: रायपुर रेलवे स्टेशन से पंडरी बस स्टैण्ड, विधानसभा, खरोरा

रूट-2: रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, धरसींवा, सिलयारी रेलवे स्टेशन

रूट-3: रायपुर रेलवे स्टेशन से बूढ़ातालाब, भाटागांव, कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी, दतरेंगा, तर्रीघाट

रूट-4: रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, भनपुरी, बिरगांव, उरला

रूट-5: रायपुर एयरपोर्ट से टाटीबंध चौक, भिलाई, दुर्ग रेलवे स्टेशन

रूट-6: रायपुर रेलवे स्टेशन से तेलघानीनाका, गोगांव, हीरापुर, नंदनवन

रूट-7: रायपुर रेलवे स्टेशन से गांधी चौक, मंदिरहसौद

रूट-8: तेलीबांधा से एम्स हास्पिटल, आमानाका, जयस्तंभ चौक, तेलीबांधा, छेड़ीखेड़ी, आरंग

रूट-9: रायपुर रेलवे स्टेशन से शास्त्री चौक, आमापारा चौक, कुम्हारी, अहिवारा

रूट10: स्टेशन से शास्त्री चौेक, महिला थाना, कालीबाड़ी, मानाबस्ती, रेडिएन्ट स्कूल टर्निंग, उपरवारा, चम्पारण्य

रूट-11: रायपुर रेलवे स्टेशन से गांधी चौक, पचपेड़ी नाका, अभनपुर

रूट-12: रायपुर रेलवे स्टेशन से पंडरी, शंकरनगर, कचना, मंदिरहसौद, कुरूद, चंदखुरी


सीआईडीसी ने डिपो के लिए दी जमीन

इधर, आमानाका और पंडरी में सिटी बसों के लिए डिपो बनाने के लिए जमीन को लेकर नगर निगम और सीआईडीसी (छत्तीसगढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चरडेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड) के बीच का विवाद सुलझ गया है। मुख्य सचिव विवेक ढांड के हस्तक्षेप के बाद विवाद सुलझा। बीते दिनों समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने सीआईडीसी के अधिकारियों को सिटी बसों के लिए डिपो बनाने के लिए नगर निगम को जमीन नहीं देने पर फटकार लगाई थी। ंमुख्य सचिव ने सीआईडीसी के अधिकारियों को तत्काल नगर निगम को आमानाका और पंडरी की जमीन सौंपने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीआईडीसी ने जमीन नगर निगम को सौंप दी।

ये भी पढ़ें

image


एेसी मिली थी जमीन

आमानाका बस डिपो की जमीन मप्र राज्य परिवहन निगम की थी। परिवहन निगम बंद होने के बाद सीआईडीसी ने जमीन को खरीद ली। नगर निगम ने सिटी बसों को खड़ी करने के लिए सीआईडीसी से जमीन किराए पर ली है। मार्च 2008 से फरवरी 2015 तक निगम ने सीआईडीसी को करीब 9 लाख 67 हजार रुपए किराया भी नहीं दिया है। इसी बीच निगम ने राज्य शासन से उक्त जमीन पर सिटी बस डिपो बनाने के लिए मंजूरी मांगी। शासन ने डिपो बनाने की अनुमति दे दी। कलक्टर ने भी जमीन का मूल्यांकन कराया। इसकी कीमत करीब 54 करोड़ रुपए आंकी गई। लेकिन जमीन अभी तक नगर निगम को हस्तांतरित नहीं हुई।


यह था विवाद

शासन ने नगर निगम को आमानाका में सिटी बस डिपो बनाने के लिए नगर निगम को मंजूरी दे थी है, लेकिन सीआईडीसी ने जमीन को अपना बताकर निगम को नोटिस जारी कर अधोसंरचना का काम करने से मना कर दिया था। सीआईडीसी ने निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी चेतावनी दी थी। निगम ने सीआईडीसी के नोटिस को शासन के पास भेजा दिया था।

ये भी पढ़ें

image