10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, दो राइस मिल से 4800 क्विंटल अवैध धान-चावल पकड़ाया

खाद्य विभाग की सत्यापन टीम ने पटना व बैकुंठपुर के दो राइस मिल का सत्यापन करते समय 4800 क्विंटल धान-चावल अवैध पकड़ा है। राइस मिल संचालक की ओर से दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर धान-चावल जब्त किया गया है।

2 min read
Google source verification
खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, दो राइस मिल से 4800 क्विंटल अवैध धान-चावल पकड़ाया

खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, दो राइस मिल से 4800 क्विंटल अवैध धान-चावल पकड़ाया

बैकुंठपुर. खाद्य विभाग की सत्यापन टीम ने पटना व बैकुंठपुर के दो राइस मिल का सत्यापन करते समय 4800 क्विंटल धान-चावल अवैध पकड़ा है। राइस मिल संचालक की ओर से दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर धान-चावल जब्त किया गया है।
जिला खाद्य अधिकारी गणेश कुमार कुर्रे के नेतृत्व में पटना स्थित इंडियन एग्रो राइस मिल का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान 1000 बोरी धान का स्टॉक पंजी प्रस्तुत नहीं करने पर धान को जब्त कर लिया गया। वहीं बैकुंठपुर के कमल श्री राइस एंड फ्लोर मिल के सत्यापन में 800 क्विंटल धान, 3000 क्विंटल चावल का स्टॉक पंजी, मंडी संबंधित कोई दस्तावेज व रसीद प्रस्तुत नहीं करने पर जब्त किया गया।

वहीं दूसरी ओर मनेनद्रगढ़ की निगरानी टीम ने ग्राम पंचायत केल्हारी में राजेन्द्र प्रताप सिंह के गोदाम से छापामार कार्रवाई कर 86 बोरी में 34.4 क्विटल, चरवाही स्थित सर्वेश्वर पटेल के गोदाम में 335 बोरी में 134 क्विंटल धान जब्त किया गया। इसके अलावा मनेन्द्रगढ़ में 2 प्रकरण में 168.4 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया है। बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत बुढार में रमेश कुमार साहू की दुकान में अवैध धान भंडारण की जांच कर 185 क्विंटल, ग्राम पंचायत रनई में जुगेश कुमार साहू की दुकान में 60 बोरी अवैध धान पकड़ा गया है।

कवर्धा : धान के रकबे में टमाटर और कोदो, तीन पटवारी निलंबित
कवर्धा. कबीरधाम जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीकृत रकबा के सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले तीन पटवारियों रवि आमदे, संगीता घृतलहरे और अमरीशपुरी गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

भौतिक सत्यापन और निरीक्षण में सहसपुर लोहारा तहसील के उपार्जन केन्द्र बिड़ौरा अंतर्गत तीन पंजीकृत किसानों के खेतों पर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया। किसान गोविन्द के खेत में धान की जगह सोयाबीन और टमाटर की फसल पाया गया। गौकरण के खेत में सोयाबीन पाया गया, जबकि पंजीयन की सूची में धान फसल उल्लेखित था। इसी प्रकार सियाराम के नाम पर पंजीकृत धान केक खेत में भौतिक रूप से एक हैक्टेयर में सोयाबीन और राहर पाया गया।