6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur Airport : यात्रियों के लिए खुशखबरी, विस्तारा का किराया हुआ कम, इतने दिनों से शुरू होगी रायपुर-दिल्ली फ्लाइट की उड़ान

Raipur Airport News : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रायपुर से दिल्ली के बीच चलने वाले विस्तारा एयरवेज की फ्लाइट 1 जुलाई से फिर शुरू होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Raipur Airport : यात्रियों के लिए खुशखबरी, विस्तारा का किराया हुआ कम, इतने दिनों से शुरू होगी रायपुर-दिल्ली फ्लाइट की उड़ान

Raipur Airport : यात्रियों के लिए खुशखबरी, विस्तारा का किराया हुआ कम, इतने दिनों से शुरू होगी रायपुर-दिल्ली फ्लाइट की उड़ान

Raipur Airport News : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रायपुर से दिल्ली के बीच चलने वाले विस्तारा एयरवेज की फ्लाइट 1 जुलाई से फिर शुरू होगी। विमानन कंपनी द्वारा सभी ट्रैवल्स संचालकों को इसकी सूचना भेजी है। उन्हें 25 जून से टिकटों की बुकिंग शुरू करने कहा गया है।

यह भी पढ़े : 10 फीट गहरा कच्चा नाला मकानों के तरफ धसक रहा, बच्चों-बुजुर्गों को हो रही दिक्कतें

Raipur Airport News : इस फ्लाइट को 14 से 30 जून तक के लिए बंद कर दिया गया था। साथ ही ट्रैवल्स संचालकों और यात्रियों को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए सूचना भेजी गई थी। (cg news in hindi) छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अजय ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी ने बताया कि रायपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली 145 सीटर फ्लाइट को फिर से शुरू किया गया है। यह फ्लाइट दिल्ली से शाम 6 बजे उड़ान भरने के बाद 7.50 को रायपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़े : बस स्टैंड में फर्जी बुकिंग एजेंटों पर पुलिस सख्त, दो पर ठगी का केस दर्ज, भेजा जेल

Raipur Airport News : इसके बाद रात 8.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। बता दें कि इस समय दिल्ली और रायपुर के बीच 5 फ्लाइटों का संचालन किया जाता है, इसमें 4 फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस और 1 फ्लाइट विस्तारा चलती है। नई फ्लाइट के शुरू होने के बाद इसकी संख्या 6 हो जाएगी। (chhattisgarh news) विस्तारा एयरवेज की फ्लाइट 14 जून से बंद होने के बाद से सभी फ्लाइट फुल चल रही थी। इसके चलते किराया भी 15000 से 18000 रुपए तक पहुंच गया था। (cg airport) नई फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों को किराए में कुछ राहत मिलेगी।

यह भी पढ़े : रसूख का खेल... हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर तान दिया कॉम्प्लेक्स