भले ही रोजाना बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हों और तरह-तरह के जतन कर रहे हों, लेकिन इसी हॉट मौसम में रायपुराइट्स कूल डेस्टिनेशन की बुकिंग अभी से करा रहे हैं। शहर के सभी स्कूलों में अप्रैल के लास्ट वीक से समर वैकेशन शुरू हो जाएगा। लोगों का मानना है कि समर वैकेशन सबसे ज्यादा परफेक्ट टाइम होता है, जब बच्चों की छुट्टियां भी रहती हैं और माइंड फ्रेश करने के लिए कूल डेस्टिनेशन सही होता है। टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के पास मई-जून में टूर पर जाने के लिए काफी इंक्वॉयरी आ रही हैं। इसमें कई लोगों ने बुकिंग भी करा ली है। किसी ने एयर टिकट की, तो किसी ने होटल की बुकिंग करा ली है। अभी सबसे ज्यादा फॉरेन में सिंगापुर क्रूज और होम में जम्मू-कश्मीर की बुकिंग हुई है।
पहले बुकिंग से टेंशन फ्री
समर वैकेशन मिलने में अभी टाइम है, लेकिन लोग पहले डेट डिसाइड कर रहे हैं। उसके बाद जगह, फ्लाइट या ट्रेन की टिकट बुक करा कर भी पूरी तरह टेंशन फ्री हो रहे हैं। इस बारे में शहर के कई लोगों का कहना है कि गर्मी की छुट्टी का इंतजार हर किसी को होता है, ताकि इस मौसम में लोग थोड़ा मूड फ्रेश कर सकें। इसके लिए अभी से प्री-प्लानिंग जरूरी है।
गर्मी की छुट्टियों को खास तरीके से बिताने चाहने वाले हिमाचल, मनाली, शिमला, मसूरी जैसी कूल डेस्टिनेशन को प्राथमिकता दे रहे हैं। कई बैचलर्स गोवा, केरल जैसी जगह भी पसंद कर रहे हैं।
चंगोराभाठा निवासी बिजनेस मैन रमन सिंह 2 से 12 मई तक फैमिली के साथ जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले से ही टिकट और होटल की बुकिंग हो गई है।
लोगों के बीच लोकल डेस्टिनेशन की भी डिमांड बढ़ी है। इसमें मप्र का पचमढ़ी, खजुराहो, कान्हा रिजर्व टाइगर, छत्तीसगढ़ का मैनपाट, बैला डिला, अंबिकापुर, राजस्थान का माउंटआबू, तमिलनाडु में ऊटी, केरल का कोट्टयम, मुन्नार हिल स्टेशन आदि शामिल है।
जम्मू-कश्मीर 25 हजार (7 दिन)
दार्जिलिंग 20 हजार (6 दिन)
लेह-लद्दाख 28 हजार (7 डे)
इंडोनेशिया 65 हजार (7 दिन )
सिंगापुर व क्रूज 95 हजार (7 दिन )
क्रूज की सैर के लिए बुकिंग
अवन्ति विहार निवासी सत्यजीत अग्रवाल ने फैमिली के साथ सिंगापुर की बुकिंग के लिए इंक्वॉयरी कर रहे हैं। वे कहते हैं कि अभी सबसे ज्यादा सही समय है क्रूज की सैर करने के लिए और एक-दो दिन में डेट डिसाइड कर बुकिंग करा लूंगा।
समर वैकेशन में गर्मी के कारण लोग कूल डेस्टिनेशन ही जाना पसंद करते हैं। अभी सबसे ज्यादा जम्मू-कश्मीर और सिंगापुर की बुकिंग हो रही है।
कीर्ति व्यास, अध्यक्ष, टूर एंड ट्रैवल्स एसोशिएशन
समर वैकेशन के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई है, कूल डेस्टिनेशन की इंक्वॉयरी आ रही है।
साजिद खान, मैनेजर, राहुल टूर एंड ट्रैवल्स